Advertisement

पुत्रुरु टोल प्लाजा जमीन अधिग्रहण में दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई- विधायक रामदास सोरेन

Share
Advertisement

झारखंड: पुत्रुरू टोल प्लाजा के लिए अधिग्रहण की गई जमीन दिन-ब-दिन विवादों में घिरती हुई नजर आ रही हैं। जिससे यह साबित होता है टोल प्लाजा के लिए जमीन गलत तरीके से लिया गया है। जिसमे पहला मामला यह है कि घाटशिला विधानसभा पांचवे शेड्यूल एरिया से आता है। जिसमें बिना ग्रामसभा के कोई भी कार्य करना संभव नहीं है, जिसका पालन नहीं किया गया।ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा को स्थगित किया गया था। फिर भी मनमर्जी तरीके से अधिग्रहण की प्रक्रिया को जारी रखा गया।

Advertisement

जिसमें आज फिर से जिला परिषद एवं पंचायत राज समिति के सभापति ने विधानसभा में बैठक कर इस मामले में उचित कदम उठाने की पहल की है। जिसमें आज संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा राजस्व विभाग के वरीय अधिकारी एनएचएआई के वरीय अधिकारी जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी जयदीप तिग्गा मौजूद थे। समिति की जांच पड़ताल में बहुत सारी त्रुटियां पाई गई, जिन पर 15 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है। संयुक्त सचिव और सभापति महोदय द्वारा कहां गया कि किसी भी तरह से ग्रामीणों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे। इसमें जो भी अधिकारी दोषी होगा उस पर बहुत जल्दी करवाई किया जाएगा।

आदिवासियों के पक्ष में बोले सभापति

माननीय सभापति महोदय ने कहा ‘एनएचएआई टोल प्लाजा के नाम से जमीन लेकर उस जमीन को व्यवसायिक उपयोग में ले रही है। क्या यह जनता के हित में है? कुछ लोगों को भूमिहीन करके उलके झारखंड की नागरिकता को छीनने का काम किया जा रहा है क्या यह उचित है ? क्या इससे झारखंड का आदिवासी समुदाय और आगे बढ़ पाएगा। क्या इसी दिन के लिए आदिवासी समाज के पूर्वजों ने जमीनों को बचा कर रखा था कि आने वाले दिनों में एनएचएआई को ओने-पौने दाम में जमीन दे दिया जाए। झारखंड एक आदिवासी राज्य है जिसमें अति पिछड़ा आदिवासी और सबर से लेकर निम्न कोटि के परिवार रहते हैं।जो किसी तरह से अपना गुजारा करते हैं उस पर भी अगर एनएचएआई  इस तरह का तानाशाही करेगा तो झारखंड सरकार चुप नहीं बैठेगी।

आदिवासियों का शोषण नहीं होने देगी सरकार

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार होते हुए अगर आदिवासियों का शोषण होगा तो किसी भी हालत में झारखंड सरकार यह होने नहीं देगा। सभी विभागों को 15 दिनों का समय दिया गया है आने वाले 15 दिन बाद समिति अपना अंतिम फैसला देगी। और फैसला न्याय संगत ही होगा। आज के बैठक में माननीय सभापति रामदास सोरेन पंचायती राज एवं जिला परिषद समिति के सदस्य समीर महंती संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष बाघराय मारडी  प्रखंड अध्यक्ष घाटशिला वकील हेमरम रैयत प्रतिनिधि चंदन कुमार मौजूद थे।

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jharkhand: एसएसपी ने देर रात सीतारामडेरा का किया दौरा, अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *