Bihar Crime: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाला जुलूस, उपद्रवियों ने किया पथराव

Stone Pelting in Darbhanga
Stone Pelting in Darbhanga: दरभंगा में रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद निकाले गए जुलूस पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। इस घटना में दो बाइक और अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस पथराव के कारण अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराकर स्थिति को संभाला। घटना जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरहुल्ली पंचायत के कलवाड़ा की है।
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
यहां सोमवार को राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डीजे के साथ बाइक जुलूस निकाला गया। इस जुलूस पर भवानीपुर पंचायत के भपुरा में उपद्रवियों द्वारा पथराव कर डीजे वाहन के कांच व दो बाइक क्षतिग्रस्त कर दी गईं। इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी सागर कुमार, सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्री, एसडीपीओ अमित कुमार पहुंचे। इसके बाद दोनों पंचायत के जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर मामले को शांत कराया।
रूट को लेकर आपत्ति, हुई बहस
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कलवाड़ा से डीजे वाहन के साथ बाइक जुलूस निकाला गया था। महिसरि से जैसे ही जुलूस भपुरा पहुंचा कि स्थानीय लोगों ने रूट को लेकर आपत्ति जताई। जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया। उसके बाद जुलूस वापस कलवाड़ा चला गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कलवाड़ा जाकर जूलूस निकालने वाले युवाओं को समझाया तथा बिना अनुज्ञप्ति के जुलूस निकालने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
आपत्तिजनक गाना बजाने का आरोप
पुलिस के जाते ही बाइक जुलूस डीजे लेकर दोबारा भपुरा पहुंच गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि समुदाय विशेष के मोहल्ले में जुलूस का डीजे रोककर आपत्तिजनक गाना बजाया गया। जिससे आक्रोशित कुछ उपद्रवियों ने डीजे वाहन पर रोड़ेबाजी कर वाहन के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं
थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। रोड़ेबाजी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। घटनास्थल के निकट पुलिस बल को तैनात किया गया है।
रिपोर्टः रवि झा, संवाददाता, दरभंगा, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ये क्या बोले तेजप्रताप, किया ऐसा ट्वीट
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar