Stock Market: आज जी का शेयर 30% गिरावट के बाद 6% चढ़ा, सेंसेक्स में 600 अंक की तेजी

Share

Stock Market: 24 जनवरी को शुरूआती गिरावट के बाद आज शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स लगभग 600 अंक की तेजी से 70,970 पर कारोबार कर रहा है.

साथ ही, निफ्टी में 90 अंक की तेजी है, जो 21,430 के स्तर पर है. आज जी के शेयर में 6% की वृद्धि हुई है. सोनी के साथ मर्जर कैंसिल होने के कारण कल 30% गिरा.

Bramman Family को Railway Enterprises में हिस्सा खरीदने की अनुमति

Stock Market: कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने डाबर इंडिया को चलाने वाली बर्मन फैमिली को रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 5.27% हिस्सा खरीदने की अनुमति दी है. रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3.94% की वृद्धि देखने को मिलती है. 225.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है.

ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड में निवेश करने का आज अंतिम दिन है

Stock Market: ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेश करने के लिए आज अंतिम दिन है. 19 जनवरी, कंपनी यह इश्यू खोलकर ₹640.05 करोड़ जुटाना चाहती थी.

29 जनवरी को, कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सूचीबद्ध होंगे. IPO ग्रे मार्केट में आज 13.91% या ₹27 प्रति शेयर का प्रीमियम है. यह लिस्टिंग 257 रुपए पर हो सकता है, जबकि इसका प्राइस बैंड 230 रुपए है.

यह भी पढ़ें: Barabanki: किसान का बेटा बना अधिकारी, किया माता पिता का सपना किया पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *