CG: नवागढ़ में नशे के चलते युवक की हुई हत्या, 5 आरोपी हुए गिरफ्तार

Share

बेमेतरा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत का है जहां पर 9 मार्च को लगभग 10 बजे रात्रि प्रमोद सिन्हा व भगउ यादव में विवाद हो गया। शराब के नशे में हुए दोनों पक्षों का विवाद में सबसे पहले मारपीट शुरू हुई तत्पश्चात प्रमोद सिन्हा ने चाकू निकाल कर भगउ यादव पर हमला कर दिया।

इसी बीच वह बचने का प्रयास कर रहा था तभी मुख्य आरोपी प्रमोद सिन्हा के चार अन्य दोस्तों ने उसका हाथ पीछे से पकड़ लिया जिसे वह भाग नहीं सका वही उसके साथ दूसरे युवक सतानंद यादव ने बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी चाकू से हमला कर दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया, घायल अवस्था में दोनों युवकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ लाया गया जहां पर भगत यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वही घायल शतानंद यादव को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी है शराब के नशे में हो गए युवकों के बीच विवाद में एक बार फिर क्षेत्र में बिक रहे खुलेआम अवैध शराब व नशीली दवाई की पोल खोल कर रख दी है।

आपको बता दें कि नवागढ़ क्षेत्र में लगातार मेडिकल स्टोर में अवैध नशीली दवाई देखने की शिकायत मिल रही है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और आज यह हत्या के रूप में सामने आई है फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रमोद सिन्हा के साथ ही गोपाल यादव गोपी यादव राजू यादव व एक नाबालिक बालक को गिरफ्तार किया है सभी आरोपियों को धारा 147, 148, 149, 294, 302, 307 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है। भोपाल में नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 13 मार्च से, 5 राज्यो के खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *