UP में सरकार गठन से पहले दिल्ली पहुंचे Yogi, गृह मंत्री अमित शाह के घर बड़ी बैठक

योगी आदित्यनाथ
यूपी में अब योगी 2.0 सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर बड़ी बैठक होने वाली है. बैठक में शामिल होने के लिए यूपी के कार्यवाहक सीएम बुधवार शाम को दिल्ली पहुंच गए. योगी आदित्यनाथ बैठक में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में योगी कैबिनेट का खाका तैयार किया जाएगा. मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा और कौन नहीं, इस पर चर्चा की जाएगी.
शाह के घर होगी बड़ी बैठक
यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सदन पहुंचे. यहां से वे अमित शाह के घर पर होने वाली बैठक में शामिल होने जाएंगे. अमित शाह के घर पर होने वाली बैठक में अमित शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीएल संतोष, योगी आदित्यनाथ और सुनील बंसल शामिल होंगे.
योगी आदित्यनाथ लेंगे दूसरी बार CM पद की शपथ
आपको बता दे कि, योगी आदित्यनाथ सीएम के रूप में दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
जिसको लेकर राज्यपाल ने निमंत्रण भेज दिया है. बताया जा रहा है कि योगी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ समेत कई केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम आएंगे. इसके अलावा VVIP लोगों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. साथ ही बिहार, नागालैंड, मेघालय और पुडुचेरी में बीजेपी के समर्थन से चल रही सरकारों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया गया है.