Advertisement

Fatehpur: भगवा ध्वज के रेट बढ़े तो बुजुर्ग ने किया कुछ ऐसा…

Worthy of Praise

Worthy of Praise

Share
Advertisement

Worthy of Praise: बाजार में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवा ध्वज की डिमांड बढ़ गई। जब डिमांड बढ़ी तो इन ध्वज के रेट भी बढ़ा दिए गए। ऐसे में जब एक बुजुर्ग बाजार पहुंचे तो ध्वज के रेट सुन चौंक गए। उनके दिल में विचार आया कि ऐसे में कई राम भक्त ऐसे होंगे जो चाहकर भी इन ध्वजों को नहीं खरीद पाएंगे। बस इस विचार के चलते उन्होंने कुछ ऐसा करने की ठानी कि अब हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है।

Advertisement

बढ़ते दाम सुन पसीज गया था दिल

मामला उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जनपद का है। यहां कानपुर की सीमा से लगे गोपालपुर गांव में हजारीलाल(60) रहते हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने भगवा ध्वज के आसमान छूते दामों को जाना तो उनका हृदय द्रवित हो गया। उन्हें लगा कि कोई गरीब रामभक्त इसे कैसे खरीद पाएगा। बस इस सोच के बाद वो अपनी जमा पूंजी से 500 मीटर भगवा कपड़ा खरीद लाए।

खुद ही बना रहे ध्वज

इसके बाद हजारीलाल ने खुद ही ध्वज बनाने की ठान ली। उन्होंने स्वयं ही कपड़ा काटकर और सिलाई मशीन की सहायता से ध्वज बनाना शुरू कर दिया। वह ध्वज बनाकर लोगों को मुफ्त में इसका वितरण करेंगे। उनके इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है। हजारीलाल का कहना है कि उनकी कोशिश है कि हर कोई प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवा ध्वज फहरा सके।

‘पैसों की तंगी न रह जाए अरमान अधूरा’

पैसों की तंगी के कारण उसके अरमान मन में न रहें। हजारीलाल कहते हैं मुझसे जितना बन पड़ रहा है, कर रहा हूं। ऐसे ही हर समर्थ व्यक्ति अगर किसी न किसी जनहित का बीड़ा उठाए तो काफी समस्याएं दूर हो सकती हैं। बुजुर्ग के जज्बे को देखकर गांव वाले अभिभूत हैं और  इस गांव के रहने वाले सभी वर्गो के लोग श्री राम की भक्ति में राममय हो गए।

रिपोर्टः अमरदीप त्रिपाठी, संवाददाता, फतेहपुर, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: Ayodhya पहुंची दुनिया की सबसे महंगी ‘Ramayana’, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें