Advertisement

राहुल गांधी से दोस्ती के सवाल पर क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया ?

Share
Advertisement

ग्वालियर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि उनके लिए देश प्रदेश और क्षेत्र का विकास सबसे पहले है। वह व्यक्तिगत न तो किसी से दोस्ती रखते हैं न ही किसी से दुश्मनी। उनके परिवार का इतिहास रहा है, कि उन्होंने क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए हमेशा अपनी सकारात्मकता प्रदर्शित की है। शनिवार को ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया पत्रकारों के उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उनसे पूछा गया था कि कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी से उनकी बरसों पुरानी दोस्ती का असर उनके भाजपा में आने के बाद चुनाव पर पड़ेगा या नहीं इस पर उन्होंने कहा कि वह किसी से दोस्ती और दुश्मनी में विश्वास नहीं रखते। एक तरह से उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधे तौर पर बोलने से बचने की कोशिश की है।

Advertisement

ग्वालियर चंबल संभाग में बीते रोज हुई ओलावृष्टि पर उन्होंने चिंता जाहिर की है उन्होंने कहा है कि वह ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का वे खुद मूल्यांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र के 13 गांव में नुकसान हुआ है, इसके लिए उन्होंने अशोकनगर के जिला कलेक्टर और मंत्री बृजेंद्र यादव को किसानों के नुकसान का आकलन करने के लिए शनिवार सुबह ही भेजा है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह प्रकृति का प्रकोप है ऐसे समय में हम अपने अन्नदाताओं के साथ खड़े हैं।

एक सवाल के जवाब में हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इंदौर से दुबई के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की गई है। लेकिन उनकी कई एयरलाइन्स से बात चल रही है। आने वाले दिनों में उनकी कोशिश होगी कि अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन को हम और ज्यादा बढ़ाएंगे। इंदौर से शारजाह का कनेक्शन भी करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट विलेज के दौरे से वे हाल ही में पूर्वोत्तर राज्यों सिक्किम अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों का दौरा करके लौटे हैं। उन्होंने कहा कि मात्र 300 अथवा 400 की आबादी वाले धराली गांव में केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना उज्जवला योजना एवं हर घर नल जल योजना सहित महिला स्वयं सहायता समूह योजना बेहतर तरीके से क्रियान्वित हो रही हैं।

उन्होंने एक पूर्वोत्तर के एक गांव धराली का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां प्रभा और दीपा जैसी 25 महिलाओं का समूह सेव के विनेगर तथा अन्य उत्पाद बना रहा है। इसका मतलब है कि भारत का विकास ग्रामीण स्तर तक हो रहा है। यह केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन का कमाल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सभी 70 मंत्री वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत गांवों का दौरा कर रहे हैं, और वहां रात गुजार कर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की हकीकत जानने और समझने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:MP सरकार ने धार्मिक शहरों के विकास को लेकर लिया बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें