बंगाल के बरभूम में हिंसा और आगजनी, 10 लोग जिंदा जले

बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में 10 लोगों की जान चली गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागुती गांव में भादू शेख के डिप्टी प्रधान के मर्डर के बाद हिंसा भड़की।
इसके बाद भीड़ ने घरों में आगजनी की। इस दौरान 10 लोग जिंदा जल गए। एक ही घर से 7 लोगों की लाशें बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
जांच के लिए SIT गठित
रामपुरहाट में भड़की हिंसा के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है। इसमें सीआईडी एडीजी ग्यानवंत सिंह, एडीजी वेस्टर्न रेंज संजय सिंह और डीआईजी सीआईडी ऑपरेशन मीरजन खालिद को शामिल किया गया है।
क्या हुआ था बीरभूम में
बता दें कि सोमवार को बीरभूम के रामपुरहाट में टीएमसी पंचायत नेता भादू शेख की हत्या कर दी गई थी। टीएमसी नेता पर अज्ञात लोगों ने बम फेंका। हादसे में वह घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।