MP: शिव भक्तों से भरा वाहन खाई में गिरा 4 की मौत

छिंदवाड़ा: महाशिवरात्री से पहले महादेव मेला में जा रहा श्रद्दालुओं से भरा वाहन अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों का उपचार जुन्नारदेव अस्पताल में किया जा रहा है। पिकअप वाहन में बैतूल जिले के आठनेर के 25 से 30 लोग सवार थे, जो महादेव मेला देखने जा रहे थे। हादसा गोरखनाथ घाट पर हुआ, जो दमुआ से भूरा भगत जाने वाले मार्ग पर स्थित है। सूचना मिलने पर जुन्नारदेव पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से वाहन और यात्रियों को निकाला जा रहा है।