Advertisement

Uttarakhand: गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने को App का सहारा, गड्ढों के बारे में App में दर्ज होगी शिकायत

Share
Advertisement

Dehradun: प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए App का सहारा लिया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने मोबाइल ऐप लॉंच करने की घोषणा की है। ऐप पर कोई भी व्यक्ति सड़क के गड्ढे की फोटो खींचकर पूरे ब्योरे के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्दश के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने में जुटा है। इसके लिए विभाग मोबाइल ऐप का भी सहारा लेगा। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने विभाग का मोबाइल ऐप लॉंच करने की घोषणा की है। सतपाल महाराज ने बताया है कि App पर कोई भी व्यक्ति अपने आस पास के सड़के के गड्ढे की फोटो खींचकर शिकायत दर्ज करा सकता है।

लोक निर्माण मंत्री का कहना है कि शिकायत पर विभाग के स्तर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी। और की गई कार्रवाई का विवरण फोटो सहित App पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिससे शिकायतकर्ता और उच्च अधिकारियों को की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी मिल सकेगी। सूबे की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग App तो लॉंच कर रहा है। लेकिन देखना होगा कि App के जरिए मिली शिकायतों पर विभाग कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और प्रदेश की सड़कें कितनी गड्ढा मुक्त हो पाती हैं।

ये भी पढ़ें: लंदन में राहुल का बयान, भारत में घमासान, माफी पर रार, सदन में आर-पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *