Advertisement

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में लौटी बर्फबारी ! इन इलाकों से रखें उचित दूरी ।

Uttarakhand Weather :

Uttarakhand Weather :

Share
Advertisement

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में दिखा हल्की बारिश और बर्फ का नजारा । वर्तमान समय मे जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसील क्षेत्रों में सामान्य वर्षा देखी जा सकती है । साथ हीं ! सुक्की टॉप, हर्षिल,गंगोत्री, यमुनोत्री और ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी हो रही है। जनपद में कुशलता है।

Advertisement

Uttarakhand Weather : इन इलाकों में यातायात सुचारू है ।

1- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू से सुक्की टॉप तक यातायात सुचारू है।
2- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुचारू है।
3- विकासनगर से बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग तक की यातायात सुचारू है।
4- चिन्यालीसौड़-सुवाखोली-मसूरी मार्ग यातायात सुचारू है।
5- उत्तरकाशी-लम्बगांव-श्रीनगर मार्ग यातायात सुचारू है।

Uttarakhand Weather : जनपद के 04 ग्रामीण मोटर मार्ग ।

1. हर्षिल मुखवा, 2. हर्षिल बगोरी, 3. पयारा झाला, 4. जसपुर पुराली बर्फवारी के कारण अवरूद्ध हुये है NH सुचारू होने के पश्चात संबंधित विभाग द्वारा उक्त मार्गो को सुचारू किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। तथा जनपद के अन्य सभी ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात सुचारू है।

Uttarakhand Weather : तहसील भटवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत ।

तहसील भटवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत झाला तक विधुत आपूर्ति सुचारू हैं। झाला से ऊपर बर्फबारी के कारण 11kv विधुत लाईन क्षतिग्रस्त होने से हर्षिल, मुखवा, धराली व गंगोत्री क्षेत्र में विधुत आपूर्ति वाधित हैं।

Uttarakhand Weather : तहसील मोरी क्षेत्रान्तर्गत ।

तहसील मोरी क्षेत्रान्तर्गत नैटवाड़ क्षेत्र के स्थान नुराणू के पास पेड़ गिरने से 11kv विधुत लाईन क्षतिग्रस्त होने से ग्राम सिरगा, ओसला, गंगाड, पवाणी कुल 04 ग्रामों की विधुत आपूर्ति बाधित हैं।

Uttarakhand Weather : सुक्की टॉप से गंगोत्री ।

सुक्की टॉप से गंगोत्री तक बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध हैं। बी0आर0ओ0 द्वारा सुक्की टॉप से एवं भैरवघाटी तरफ से व्हील लोडर, डोजर BD50, जेसीबी मशीनरी आदि मजदूर तैनात हेतु कार्यवाही गतिमान हैं।

Uttarakhand Weather : कल शाम तक सुचारू होने की सम्भावना ।

बिगड़ते मौसम को देखते हुए,उक्त लाईनों को सुचारू किये जाने के लिए विभाग की कार्यवाही जारी है । विभाग की मानें तो दिनांक- 04.03.2024 को शाम तक सभी लाईनें सुचारू होने की सम्भावना है। आपको बत दें ! जनपद के अन्य समस्त विकास खंड क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति सुचारू है।

ये भी पढ़े:       http://Uttarakhand News : कालाढूंगी में हुआ 42 करोड़ की सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास !

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *