Advertisement

Uttarakhand: सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले विपक्ष का हंगामा, सदन के बाहर धरने पर बैठे विपक्ष के सभी विधायक

Share
Advertisement

आज से उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आरंभ हो गया है, और इसकी शुरुआत विपक्षी विधायकों के हंगामे के साथ हुई। विपक्ष द्वारा आलोचना की गई है कि सरकार केवल दो दिन तक सदन की कार्रवाई करना चाहती है, जिसमें जनहित के मुद्दे उठाए नहीं जाएंगे।

Advertisement

विपक्षी विधायकों ने सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ कर प्रदर्शन किया और सरकार से जनता के सवालों के उत्तर मांगा। उन्होंने सत्र की कार्रवाई को बढ़ाने की मांग की ताकि प्रदेश में जनहित के मुद्दे उठ सकें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचने पर विपक्षी विधायकों की आवाज और भी तेज हो गई और वे सरकार के खिलाफ नारों की गूंथाई शुरू कर दी। हालांकि, सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही विपक्षी विधायक सदन के कार्य में भाग लेने पहुंच गए।

उधर विधानसभा अध्यक्ष के सदन में पहुंचते ही सदन की कार्यवाही वंदे मातरम के साथ शुरू हुई, आज सदन में स्वर्गीय चंदन रामदास कि निधन पर शोक प्रस्ताव रखा गया है इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपने विचार रखेंगे, स्वर्गीय चंदन रामदास के निधन पर शोक संवेदना की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन के स्वर्गीय चंदन रामदास के जीवन पर अपने विचार रखे हैं उसके बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य शोक संवेदना प्रकट की। इसी तरह से सत्ता पक्ष और विधायक जो भी स्वर्गीय चंदन रामदास को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं वह अपने विचार रखेंगे आज दिनभर सदन की कार्रवाई में शोक प्रस्ताव पर ही चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: गठबंधन का नाम ‘भारत’ रख लिया तो देश का BJP रख देंगे? –अरविंद केजरीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें