Advertisement

Uttarakhand: कैलाश मानसरोवर की यात्रा होगी सुगम- सीएम धामी

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से सड़क मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होने से यात्रा काफी सुगम हो जाएगी।  मुख्यमंत्री का कहना है कि इससे देश-दुनिया के श्रद्धालु आसानी से कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर सकेंगे और इससे देवभूमि का भी गौरव बढ़ेगा।

Advertisement

कैलाश मानसरोवर की यात्रा अब उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रास्ते सड़क मार्ग से भी हो सकेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसी साल संसद में ये जानकारी दी है। नितिन गडकरी ने दिसंबर 2023 तक इस योजना पर काम पूरा होने की बात कही है। इस यात्रा मार्ग के लिए बीआरओ सड़क का निर्माण कर रहा है, जिसका लगभग नब्बे फीसदी काम पूरा हो चुका है।

कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में बन रही इस सड़क के लिए हेलीकॉप्टर के सहारे भारी मशीनों को पहाड़ पर पहुंचाया गया है। जिसके सहारे सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा उत्तराखंड से होने को प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाला बताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि धारचुला पिथौरागढ़ के रास्ते सड़क मार्ग से होने वाली यात्रा से बाबा कैलाश के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। उनका काफी समय बचेगा जिसे उनकी यात्रा आसान हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।

अभी तक कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने के 3 रूट हैं। जो उत्तराखंड, सिक्किम और नेपाल से होकर जाते हैं। लेकिन ये तीनों ही रास्ते काफी दुर्गम हैं। इसमें श्रद्धालुओं को चीन से होकर जाना पड़ता है और इस यात्रा को पूरे करने में कई दिन लग जाते हैं। लेकिन पिथौरागढ़ के रास्ते सड़क मार्ग से होने वाली यात्रा में श्रद्धालु काफी कम समय में कैलाश मानसरोवर यात्रा कर सकेंगे। जिससे उनकी यात्रा सरल और सुगम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: बढ़ते सब्जी के दामों से बिगड़ा गृहणीयों के किचन का बजट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *