Advertisement

Uttarakhand: बारिश को लेकर शासन प्रशासन ने कसी कमर

Share
Advertisement

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है। वहीं मसूरी में भी प्रशासन द्वारा भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट मोड पर हैं। मसूरी एसडीएम नंदन कुमार के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार विनोद तिवारी द्वारा प्रशासनिक टीम के साथ मसूरी के भारी बारिष से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। बता दे कि मसूरी लंढौर बूचड़खाने में पिछले दिनों प्राकृतिक नाला बंद होने के बाद लोगों के घरों में बारिश का पानी जाने से भारी नुकसान हुआ था।

Advertisement

जिसके बाद एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा नगर पालिका ओर छावनी परिशद मसूरी की टीम के साथ बूचड़खाने क्षेत्र का निरीक्षण कर नगर पालिका और छावनी परिशद के अधिकारियों को सयुक्त रूप् से क्षेत्र के प्राकृतिक नाले को समय समय पर साफ करने के साथ बूचड़खाने में अव्यवस्थित सिवरेज लाइनों को ठीक करने के निर्देष दिये गए थे। मंगलवार को मसूरी नायब तहसीलदार द्वारा  बूचड़खाने क्षेत्र कास्थलीय निरीक्षण किया गया।

वहीं सभी लोगों को भारी बारिष होने पर सतर्क रहने का आग्रह किया गया। नायब तहसीलदार द्वारा बंद पूर्व में बंद पड़े नाले की साफ सफाई को लेकर भी नगरपालिका को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि छावनी परिषद क्षेत्र से नगर पालिका के बूचड़खाने क्षेत्र में आने वाले पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस प्रबंध नही किया गया है। जिस वजह से छावनी से पानी होता हुआ नगरपालिका के बूचड़खाने क्षेत्र के पोष इलाके में जा रहा है। जिससे लोगों को नुकसान हो रहा है वही छावनी परिशद द्वारा क्षेत्र में विछाई गई। सीवरेज लाइने में कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो रखी है।

जिससे सिवरेज का गंदा पानी लोगो के घरों में जा रहा है। इसको लेकर कई बार बूचड़खाने में निवास करने वाले लोगों ने छावनी परिशद और नगर पालिका परिशद से शिकायत की है। लेकिन दोनो विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द एसडीएम मसूरी के नेतृत्व में छावनी परिषद और नगर पालिका परिशद के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और बूचड़खाने में रहने वाले लोगों की हो रही समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बूचड़खाने में बनी पार्किंग को लेकर बनाए गए पुष्ते के नीचे सिवरेज पाइपलाइन और चैंबरों को दबा दिया गया है। जिससे क्षेत्र में सिवरेज की दिक्क्त हो रही है। ऐसे में जल्द पुष्ता बनाने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें