Advertisement

Uttarakhand: मसूरी में बारिश ने मचाया कोहराम, भूस्खलन के मलबे से सड़क बंद

Share
Advertisement

Uttarakhand: मसूरी टिहरी रोड वुड स्टॉक स्कूल के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं भूस्खलन के बाद मार्ग बंद होने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन नायब तहसीलदार विनोद तिवारी के नेतृत्व में मसूरी पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर आए मालबा और पत्थर को जेसीबी के माध्यम से हटकर करीब 2 घंटे के बाद मार्ग को यातायात के लिए सुचारु किया गया।

Advertisement

नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने बताया कि देर शाम को मसूरी टिहरी रोड वुडस्टॉक स्कूल के पास पहाड़ का एक बड़ा भाग टूट गया और मार्ग पर भारी मात्रा में पत्थर और मलबा आने से मार्ग बंद हो गया जिससे वहानों की आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित हो गई। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क पर आए मालवा और पत्थर को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया व 2 घंटे के कड़े मशक्कत के बाद मार्ग को वाहानों के लिये सुचारु किया गया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 14 और 15 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान के बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभाग को अलर्ट पर रहने की निर्देश दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की टीम पूरी तरीके से तैयार है। लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग को सभी चिंहित भूस्खलन क्षेत्र पर जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

 जिससे कि अगर भूस्खलन होने के बाद मार्ग बंद होता है तो तत्काल करवाई कर सड़क पर आए मालवे और पत्थर को हटाकर यातायात को सुचारु किया जा सके। उन्होने सभी लोगो से आग्रह किया कि भारी बारिष के अलर्ट को देखते हुए लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें