Advertisement

Uttarakhand: बारिश के बीच उत्साह के साथ चल रही कांवड़ यात्रा

Share
Advertisement

उत्तराखंड में जारी मूसलाधार बारिश के बीच कांवड़ यात्रा उत्साह के चल रही है। देश के कोने कोने से गंगाजल लेने हरिद्वार आ रहे कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। डाक कांवड़ यात्रा शुरू होने से पुलिस प्रशासन यातायात और दूसरी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने में जुटा है।

Advertisement

राज्य में लगातार हो रही बारिश के बीच हरिद्वार में कांवड़ यात्रा पूरे उत्साह के साथ जारी है। बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारे लगाते कांवड़ यात्रियों से धर्मनगरी आस्था के रंग में रंगी दिख रही है। देश के विभिन्न राज्यों से गंगाजल लेने आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ रही है।

अभी तक लगभग 35 लाख कांवड़ यात्री हरिद्वार आ चुके हैं। पैदल कांवड़ यात्रियों के साथ ही डाक कावड़ियों का आना भी शुरु हो गया है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन यातायात और दूसरी जरूरी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने में लगा है। हाईवे पर किसी भी तरह यात्रा बाधित नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। एसएसपी हरिद्वार ने बताया है कि रविवार रात से हैवी ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

साथ ही 11 या 12 जुलाई से पूरा नेशनल हाईवे कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगा।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के दौरान साफ सफाई, चिकित्सा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक पुलिस प्रशासन इंतजाम दुरुस्त करने में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: राज्य में लगातार जारी बारिश ने बरपाया कहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *