Advertisement

Uttarakhand Election 2022: प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुई पूरी, राज्य में इतने है वोटर्स जानिए

Uttarakhand Election 2022

Uttarakhand Election 2022

Share
Advertisement

उत्तराखंडः विधानसभा चुनाव चरम पर है जिसे देखते हुए उत्तराखंड चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में इस बार 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जबकि राज्य में 40 लाख 32 हजार 995 महिला मतदाता हैं।

Advertisement

मालूम हो कि प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने राज्य के सभी मतदाताओं से कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने मत का प्रयोग करने को कहा है। इसके अलावा इस बार पूरे राज्य में चुनाव आयोग की ओर से 11 हजार 697 मतदान केंद्र बनाए गए। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में 94 हजार 471 सर्विस वोटर्स हैं।

इसके अलावा 156 मॉडल बूथ बनाए गए। जबकि राज्य भर के 101 पोलिंग बूथ को सखी बूथ का नाम दिया गया है। जिसमें महिला मतदान अधिकारी कर्मचारी होंगी। उधर, हरिद्वार की खानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगला इमरती मतदान स्थल पर 1248 मतदाता है। जो मतदाताओं की सबसे बड़ी संख्या है। इसी तरह से जसपुर के गढ़ी नेगी मतदान स्थल पर 1248 मतदाता है।

इसके साथ ही सबसे कम मतदाता कोटद्वार विधानसभा के ढिकाला पोलिंग बूथ पर है। इस पोलिंग बूथ पर सिर्फ 14 मतदाता है। आपके बता दें कि निष्पक्ष मतदान के लिए पूरे राज्य में लगभग 40000 पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *