Advertisement

Uttarakhand: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार

Share
Advertisement

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। यूसीसी के लिए गठित विशेषज्ञ कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि जल्दी ही ड्राफ्ट उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया जाएगा। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ड्राफ्ट मिलते ही सरकार इसे लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेगी।

Advertisement

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार कर रही विशेषज्ञ कमेटी ने यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। विशेषज्ञ कमेटी ने प्रेस काफ्रेंस कर ये जानकारी दी है। प्रेस कांफ्रेंस में कमेटी की अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने कहा है कि ड्राफ्ट तैयार करने के लिए 63 बैठकें कीं गईं। ड्राफ्ट को लेकर जनता से सुझाव लिए गए।राजनीति दलों और सभी धर्मों के प्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए गए। संवैधानिक संस्थाओं और लॉ कमीशन के साथ भी ड्राफ्ट पर चर्चा की गई।

उत्तराखंड के स्थानीय रिवाजों और परंपराओं को लेकर भी स्थानीय लोगों से बाचतीच की गई। इसके लिए कमेटी की सबकमेटी ने सीमांत गांव माणा से लेकर राज्य के सभी 13 जिलों में बैठकें कीं। समिति के वरिष्ठ सदस्य शत्रुध्न सिंह ने बताया कि नागरिकों के व्यक्तिगत मामलों को नियंत्रित करने वाले देश के कानूनों के साथ ही, दुनिया के दूसरे देशों में लागू यूनिफार्म सिविल कोड के प्रावधानों का भी अध्ययन किया गया। इस सभी सुझावों और कानूनी प्रावधानों का ध्यान रखते हुए ड्राफ्ट तैयार किया गया है जिसे जल्दी ही उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया जाएगा।

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार होने पर खुशी जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमेटी से ड्राफ्ट मिलते ही सरकार ड्राफ्ट का परीक्षण कराकर इसे लागू करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि देवभूमि की जनता ने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के फैसले को भरपूर समर्थन दिया है और जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए देवभूमि में यूसीसी लागू किया जाएगा।

देश में यूसीसी लागू करने को लेकर चल रही कवायद के बीच उत्तराखंड में इसका मसौदा भी तैयार हो गया है। विशेषज्ञ कमेटी जल्दी ही यूसीसी का ड्राफ्ट सरकार को सौंप देगी, जिससे राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: कैलाश मानसरोवर की यात्रा होगी सुगम- सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *