Advertisement

Uttarakhand: सीएम धामी ने किया SDRF मुख्यालय, फायर स्टेशन का लोकार्पण

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला में एसडीआरएफ मुख्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ अधिकारियों और कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिए जाने का ऐलान किया।

Advertisement

देहरादून के डोईवाला में एसडीआरएफ के नवनिर्मित भवन और फायर स्टेशन का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया। 63 एकड़ क्षेत्र में बने SDRF मुख्यालय के भवन का 114 करोड़ रूपए की लागत से निर्माण किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और डीजीपी अशोक कुमार के साथ ही SDRF के अधिकारी और कर्मी मौजूद रहें।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2013 में गठन के बाद SDRF ने आपदा की परिस्थितियों में प्रभावी तरीके से राहत के काम किए हैं। सीएम ने कहा कि SDRFने अभी तक 3 हजार से अधिक रेस्क्यू ऑपरेशन में 12 हजार से अधिक लोगों की जान बचाई है।

मुख्यमंत्री ने जोशीमठ आपदा राहत और बचाव में SDRF जवानों की तत्परता की तारीफ की। सीएम ने कहा कि राहत और बचाव के साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी एसडीआरएफ ने बखूबी किया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने SDRF के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कई घोषणाएं भी कीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि SDRF मुख्यालय का नया भवन,प्रदेश के साथ ही  देश में आपदा राहत कार्यों के लिए एक अहम केंद्र के रूप में काम करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए SDRF जवान कठिन चुनौतियों में खरे उतरे हैं, जिस पर सबको गर्व है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: वाइब्रेंट विलेज योजना का हो रहा संचालन, गांवों का होगा विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *