Advertisement

Uttarakhand: लालकुआं नगर में बनेगा शहीद धर्मेंद्र गंगवार के नाम से द्वार

Share
Advertisement

लालकुआं विगत एक वर्ष पूर्व शहीद हुए लालकुआं वार्ड नंबर दो निवासी भारतीय सेना के जेसीओ धमेन्द्र गंगवार की स्मृति में जल्द ही नगर में द्वार बनाया जाएगा। यहां द्वार नगर पंचायत लालकुआं के द्वारा मैन बजार स्थित गांधी पार्क के समीप शहीद धर्मेंद्र गंगवार के निवास को जाने वाली मुख्य सड़क पर बनेगा। इसके अलावा मस्तान पंप के पास अम्बेडकर नगर को जाने वाली मुख्य सड़क पर एक और द्वार बनेगा जो कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से होगा।

Advertisement

लालचन्द्र सिंह चैयरमैन ने बताया

बताते चले कि नगर पंचायत कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए नगर पंचायत के चैयरमैन लालचंद सिंह ने कहा कि विगत एक वर्ष पूर्व शहीद हुए भारतीय सेना के जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार की याद में उनके आवास को जाने वाली मुख्य सड़क पर द्वार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मस्तान पंप के पास डॉ भीमराव अंबेडकर द्वार भी बनाया जाएगा। दोनों द्वारों का कार्य इसी महा शुरू हो जायेगा। वहीं लालकुआ़ं नगर पंचायत गठन के बाद पहली बार किसी चैयरमैन ने शहीद परिवार को इतनी बड़ी सौगात दी है। इधर शहीद द्वार बनाये जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।

इधर चेयरमैन लालचंद सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या एक की मुख्य संड़क जो कि मस्तान पंप से इटंर कालेज तक वर्तमान में जर्जर हो चुकी है जिसका निर्माण जल्द ही कराया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि अभी वार्ड नंबर एक में ओम प्रकाश ठाकुर के अवास से जाने वाली सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा सभी वार्डो की मुख्य सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं जो दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कारगर साबित होंगे। स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग लोगों द्वारा की लगातार की जा रही थी। जिस पर स्पीड ब्रेकर लगाने कार्य किया जा रहा है। नगर के संपूर्ण वार्डो में लोहे के जाल बिछाए जा रहे हैं तथा बरसाती सीजन को देखते हुए पुरी नगर पंचायत क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव एवं फॉकिंग की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती नहीं जाएंगे। उन्होंने लोगों से बरसात के मौसम में पूरे बाजू के कपड़े पहनने तथा घरों में गंदी पानी ना एकत्र करने तथा आसपास सफाई रखने की अपील की है।

रिपोर्टर -अंजलि पंत

ये भी पढ़ें:Dehradun: मां-बाप के झगड़े में मासूम की मौत, शराबी पिता ने खींच दी बच्चे की ट्यूब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *