Advertisement

Uttarakhand: पीसीएस मुख्य परीक्षा में 318 पदो के लिए 5636 अभ्यार्थी हुए पंजीकृत

Share
Advertisement

राज्यलोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा आज से शुरू हुई। 318 पदो के लिए 26 फरवरी तक होने वाली इस परीक्षा के लिए 5636 अभ्यार्थी पंजीकृत है।

Advertisement

8जनवरी को हुई लेकपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद राज्यलोक सेवा आयोग ने 28 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित पीसीएस मुख्य परीक्षा को स्थांकित कर दिया था। आयोग की और से यह परीक्षा आज से 26फरवरी तक कराई जाएगी 318 पदो के लिए कराई गई पीसीएस परांभिक परीक्षा में 7817 विद्यार्थी सफल हुए थे।

हालांकि 603 अभ्यर्थियों की और से निर्धारित समय तक फीस जमा न करने पर आयोग ने इनको मुख्य परीक्षा से बाहर कर दिया था। सरकार ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक निशुल्क यात्रा करने का निर्णय लिया है।

राज्य से बाहर अथवा राज्य में स्थित परीक्षा केंद्रों तक आने जाने के लिए अभ्यर्थी परिवहन निगम साधारण सेवा का निशुल्क इस्तेमाल कर सकते है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand breaking: विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के लिए जल्द ही शुरू होगा रोपवे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *