Advertisement

विराट कोहली के एक VIDEO पर बवाल, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य और केंद्र से मांगा जवाब

Share
Advertisement

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की एक वीडियो का संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड सरकार से जवाब तलब किया है। वायरल वीडियो में विराट कोहली स्टेडियम को लेकर बातें कर रहे हैं। साथ ही बच्चों के लिए सुविधाओं की भी बात कर रहे हैं। आखिर विराट कोहली की यह कौन सी वीडियो है और क्या कुछ पूरा मामला है आपको विस्तार से बताते हैं।

Advertisement

विराट कोहली की एक वीडियो है जिसमें वो बच्चो के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विराट सोसाइटी के लोगों को बच्चों को खेलने और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अब इस वीडियो का उत्तराखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान क्यों लिया है वो भी आपको बताते हैं और उत्तराखंड से सरकार से क्या जवाब तलब किया है वो भी बताएँगे। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सोमवार को उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है, और दो हफ़्तों में जवाब माँगा है। हाईकोर्ट ने नोटिस में कहा है कि क्या खेलो इंडिया के अंतर्गत बच्चों के खेलने के लिए प्ले ग्राउंड की फैसिलिटी है। हाईकोर्ट की बेंच में चीफ जस्टिस विपिन सांघी और राकेश थपलियाल ने आदेश दिया है कि बच्चों के लिए खेलों में फैसिलिटी बढ़ा कर खेलने दो।

इस वीडियो में विराट कोहली कॉलोनी के बच्चों को खेलने देना चाहते हैं और बच्चों को घर में गई बॉल को वापस लाने में मदद करते हैं। इस वीडियो में विराट ने मैसेज देने की कोशिश की है कि बच्चों को खेलने दो, क्योंकि सब कुछ यहीं से शुरू होता है। विराट का कहना है कि अगर एमएस धोनी, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को खेलने नहीं दिया जाता तो आज वो खेले जगत के इतने बड़े खिलाड़ी न होते।

उत्तराखंड हाईकोर्ट के डिप्टी एडवोकेट जनरल ने कहा है कि हाईकोर्ट ने विराट की वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड खेल सचिव, खेल निदेशक, निदेशक अर्बन डेवलपमेन्ट, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही यूनियन ऑफ़ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स से जवाब माँगा है। कोर्ट ने पूछा है कि क्या खेलो इंडिया स्कीम के तहत बच्चों के खेलने के लिए प्लेग्राउंड्स तैयार किये जा सकते हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होनी है। आपको बता दें कि खेलों इंडिया स्कीम के तहत केंद्र सरकार का मकसद स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *