Advertisement

Rishikesh: पर्यटन मंत्री ने किया योग महोत्सव का शुभारंभ, उत्तम योगाचार्य देंगे योग प्रशिक्षण

Rishikesh: पर्यटन मंत्री ने किया योग महोत्सव का शुभारंभ, उत्तम योगाचार्य देंगे योग प्रशिक्षण

Share
Advertisement

Rishikesh: उत्तराखंड सरकार द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिसॉर्ट में इंटरनेशनल योग महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने संयुक्त रूप से इंटरनेशनल योग महोत्सव का शुभारंभ किया. वहीं इस महोत्सव में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज समेत पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की.

Advertisement

6 योग स्कूलों ने लिया हिस्सा

बता दें कि इंटरनेशनल योग महोत्सव में 06 योग स्कूलों ने हिस्सा लिया है. जिसमें मुख्य रूप से मानव धर्म रिमी, द आर्ट ऑफ़ लिविंग, इशा फाऊंडेशन कोयंबटूर, कृष्ण आचार्य योग मंदिराम चेन्नई, रामानी अयंगर मेमोरियल योग संस्थान शिवानंद आश्रम हैं. योग महोत्सव में नामित योगाचार्यों द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग सहित अन्य योग मुद्राओं की प्रस्तुति भी दी जाएगी. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में योगा सेशन के तहत मेडिटेशन सेशन, लाफ्टर योगा एवं हीलिंग(ऑडी सेशन), डिवाइन स्पीकर, पैनल डिस्कशन, कीर्तन, गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे.

15 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा महोत्सव

यह योग महोत्सव 15 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा. योग महोत्सव में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में उत्तम दर्जे के योगाचार्य योग का प्रदर्शन करेंगें एवं उसकी जानकारी देंगे. बताया कि योग के प्रति अभिरुचि रखते हैं, वह योग साधक भी महोत्सव की प्रतीक्षा करते हैं. वहीं, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह क्षेत्र पिछले कुछ वर्ष में पर्यटन जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों का केंद्र बन चुका है. योग केंद्र, एडवेंचर टूरिज्म के कारण इस क्षेत्र में अच्छे रोजगार पैदा हो रहे हैं. सरकार के इन प्रयासों से अर्थव्यवस्था में भी तेजी आई है.

Rishikesh: योग का मतलब एकजुटता- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि योग का मतलब एकजुटता है। साथ ही शरीर को स्वस्थ करने की योग एक विधा भी है. लोग आज जागरूक हैं इसलिए योग को अपना रहे हैं. इसलिए लोग जागरुक होकर योग अपना रहे हैं. इसके बाद योग महोत्सव में संध्याकालीन गंगा आरती भी की गई. इसमें विभिन्न देशों से आए योगियों, साधकों एवं जिज्ञासाओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान लाइव बैंड कबीर कैफे की प्रस्तुति दी गई.

ये भी पढ़ें- PM Modi: पीएम ने शुरू किया ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ कैंपेन, सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *