Advertisement

उत्तराखंड के नए डीजीपी की तलाश शुरू, ये हो सकते हैं अगले DGP, जल्द हो सकती है घोषणा

Share
Advertisement

उत्तराखंड को जल्द ही एक नया डीजीपी मिलेगा। नए डीजीपी का चुनाव शुरू हो गया है। पीएचक्यू ने शासन को तीन नामों का पैनल भेजा है। यूपीएससी आने वाले दिनों में इसे मंजूर करेगा।

Advertisement

उत्तराखंड को जल्द ही नया डीजीपी मिल सकता है

जल्द ही प्रदेश को एक नया डीजीपी मिल सकता है। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि पुलिस महानिदेशालय ने राज्य को नए डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल भेजा है। शासन इन तीन नामों को यूपीएससी को देगा।इसके बाद नवंबर में बैठक होगी। यूपीएससी अध्यक्ष के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में नाम पर फैसला किया जाएगा। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी इस बैठक में उपस्थित होंगे।

दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार को पुलिस महानिदेशालय ने नए डीजीपी के लिए नामांकित किया है। दीपम सेठ 1995 बैच के अधिकारी हैं, जो इस लिस्ट में शामिल हैं। जो वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर हैं। उनका पद प्रदेश के कई जिलों में कप्तान था। गढ़वाल रेंज के प्रभारी होने के दौरान उन्होंने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर भी काम किया है। सरकार में अपर सचिव गृह भी था।

Uttarakhand में कार्यरत एडीजी पीवीके प्रसाद का नाम भी लिस्ट में है। 1995 बैच में पीवीके प्रसाद अधिकारी हैं। जो वर्तमान में ADG PSC हैं।

डीजीपी अशोक कुमार का रिटायरमेंट नवंबर में होगा

आपको बता दें कि नवंबर में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार रिटायर हो जाएंगे। उससे पहले, नए डीजीपी का चयन तेज कर दिया गया है। दरअसल, नियम के अनुसार डीजीपी बनने के लिए 30 साल की सेवा पूरी कर चुके अधिकारी पात्र होते थे।

लेकिन उत्तराखंड में कोई आईपीएस अधिकारी इस शर्त को पूरा नहीं कर रहा था। ऐसा देश के कई राज्यों में हुआ था। ऐसे में यूपीएससी ने इन नियमों को बदलकर 30 से 25 वर्ष कम किया है। ऐसे में अब पीएचक्यू ने शासन को तीन अधिकारियों के नाम भेजे हैं। अब पता चलेगा कि किसके नाम पर मुहर लगेगा।

ये भी पढ़ें: 30 अक्टूबर को एपल में ‘स्केरी फास्ट’ इवेंट, M3 चिप वाले मैक हो सकते हैं अनवील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *