Advertisement

आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड का किया गया आयोजन, 314 कैडेट्स पासआउट होकर भारतीय सेना में बने अफसर

Share
Advertisement

देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी, आईएमए में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। आईएमए से 314 जेंटलमैन कैडेट्स पासआउट होकर भारतीय सेना में शामिल हो गए। सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर परेड शुरू हुई। बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम, आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट्स, ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे । कैडेट्स के एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने देखकर हर किसी को एक अलग ही गौरव का अनुभव हुआ। पासिंग आउट परेड के बाद पिपिंग सेरेमनी और ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में अफसर बन गए। ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कैडेट्स को अवॉर्ड भी दिए गए।

Advertisement

इन्हें मिला अवॉर्ड

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर-  पवन कुमार

स्वर्ण पदक – पवन कुमार

रजत पदक- जगजीत सिंह

रजत पदक टीजीसी – अभिषेक शर्मा

कांस्य पदक – प्रापु लिखित

चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर- जोजिला कंपनी

भारतीय सेना में अधिकारी बनकर शामिल हुए कैडेट्स में से सबसे ज्यादा 51 कैडेट्स उत्तर प्रदेश से हैं। जबकि हरियाणा से 30 और उत्तराखंड से 29 कैडेट्स भारतीय सेना में अधिकारी बने हैं। 11 मित्र देशों के 30 कैडेट्स भी पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। सेना में शामिल हो रहे कैडेट्स की पासिंग आउट परेड का नजारा एक अलग ही ऊर्जा से भरा रहा। जो कैडेट्स के साथ ही दर्शक दीर्घा में बैठे हर भारतीय के दिल में देशभक्ति के भाव का संचार करता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *