Advertisement

CM धामी पहुंचे बाबा केदारनाथ के दरबार में, केदारनाथ में किया पुनर्निर्माण का स्थलीय निरीक्षण

Share
Advertisement

केदारनाथ:  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी आज सुबह देहरादून से हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंचे। उनका केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। हेलीपैड से सीएम सीधे केदार बाबा के दरबार में पहुंचे। पीएम मोदी सात अक्तूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। हालांकि अभी तक उनका केदारनाथ जाने का कोई कार्यक्रम तय नहीं है, लेकिन उनके केदारनाथ जाने की चर्चा जरूर है।

Advertisement

सीएम धामी ने मंदिर परिसर से निकल कर चल रहे पुर्ननिर्माण के कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर है लेकिन चर्चा चल रही हैं प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम भी आ सकते है। लेकिन अभी उनका कोई भी प्रोग्राम केदारनाथ का आया नहीं है। अंतिम क्षणों में भी प्रधानमंत्री कार्यकम केदारनाथ का लग सकता है।  पीएम ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के दौरे से पूर्व सीएम के केदारनाथ जाने को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

पीएम मोदी कर सकते हैं एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का लोकार्पण

जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। अब बिल्डिंग का लोकार्पण करने की तैयारियां हो रही है। करीब 353 करोड़ की लागत से तैयार की गई नई टर्मिनल बिल्डिंग हवाई यात्रियों को आकर्षित करेगी। इस बिल्डिंग का आठ अक्तूबर को लोकार्पण किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *