Advertisement

Savan Shivratri 2023: सावन शिवरात्रि के अवसर पर ऋषिकेश के नीलकंठ धाम में देखने को मिला भक्तों का सैलाब

ऋषिकेश का नीलकंठ धाम

ऋषिकेश का नीलकंठ धाम

Share
Advertisement

Savan Shivratri 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन शिवरात्रि 15 जुलाई शनिवार को है। बता दें कि इस सावन की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जा रही है। इसकी तिथि 15 जुलाई यानी आज रात 08 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो जाएगी और समापन 16 जुलाई यानी कल रात 10 बजकर 08 मिनट पर होगा। शिवरात्रि का पूजन मुहूर्त 16 जुलाई को रात 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। इस दिन भगवान शिव की अराधना करने से भक्तों की हर पीड़ा दूर हो जाती है। ऐसे में नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश के सबसे पूज्य मंदिरों में से एक है। जहां हर साल शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है।

Advertisement

हर साल भक्त करते हैं जलाभिषेक

सावन महीने की शिवरात्रि के दिन देश दुनिया के सभी शिव भक्त ऋषिकेश नीलकंठ धाम पर जल अभिषेक करने आते हैं और कुछ भक्त शिवरात्रि के पर्व पर अपने घरों में भगवान शिव की आराधना करते हैं। साथ ही पूजा अर्चना कर अपनी-अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं।

इसी के चलते ऋषिकेश नीलकंठ धाम में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही हैं क्योंकि इस बार शिव भक्तों ने नीलकंठ धाम पर जल अभिषेक किया। मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन नीलकंठ महादेव के दर्शन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

यहां भगवान शिव ने किया था विषपान

ऋषिकेश के पास मणिकूट पर्वत पर नीलकंठ महादेव मंदिर स्थित है। शिव पुराणों में बताया गया है कि समुद्र मंथन के दौरान विष निकला था जिसको शिव ने इसी स्थान पर पिया था। विष पीने के बाद उनका गला नीला पड़ गया, इसलिए उन्हें नीलकंठ कहा गया और इस स्थान को नीलकंठ धाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़ें: अंतिम चरण में हरिद्वार का कावड़ मेला, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *