Advertisement

स्कूल की लापरवाही, अनुपस्थित मिले शिक्षक, मिड डे मील खाकर घर लौट रहे छात्र

Share
Advertisement

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़ी ख़बर सामने आई है। बता दें कि हुंडा का राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में तीन दिनों से भोजन माता के भरोसे चल रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक स्कूल ही नहीं आ रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ, जब बीते शुक्रवार को जनप्रतिनिधि और अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर छात्रों से बातचीत की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र बता रहे है कि गुरुजी परसों यानी बुधवार को स्कूल आए थे और दस बजे वापस चले गए थे। उन्होंने दारू पी रखी थी। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक छात्राओं के साथ गाली गलौज करते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल की चाबी ऑफिस में रहती है। ऐसे में गुरुजी कहते हैं कि मैं लेट में आऊंगा तो चाबी खोलकर बैठ जाना!

वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवती प्रसाद खंडूड़ी, मुकेश लाल, गिरीश चंद्र रमोला, विजय पाल चंद रमोला, किशन चंद रमोला, खेमराज सजवाण ने कहा कि विद्यालय में एक हेड मास्टर समेत तीन शिक्षक हैं, जो स्कूल नहीं आ रहे हैं। भोजन माता खाना बनाती है और बच्चे मिड डे मील खाकर घर वापस आ जाते हैं। यह घोर लापरवाही है। उन्होंने पूरे मामले में शिक्षाधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: मसूरी एसडीएम नंदन कुमार ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *