Advertisement

नैनीताल: सुखी नदी में फंसी दो छात्राएं, लोगों ने किया रेस्क्यू

Share
Advertisement

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं नदियां और बरसाती नाले अपने उफान पर हैं। प्रशासन द्वारा लोगों को हिदायत दी जा रही है कि नालों से दूर रहें और सफर के दौरान जल्दी बाजी ना करें। चेतावनी के बावजूद बरसाती मौसम में जान हथेली पर लेकर उफनते नदी नालों को पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Advertisement

ये है पूरा मामला

जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में बरसाती रासकिया नाले के तेज बहाव में फंसी एक कार के अंदर से जिंदगियों को बचाने का स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू अभियान चलाया। आपको बता दें कि हल्द्वानी के छडायल स्थित प्रेमपुर लोशयाली में हाई स्कूल गेट के सामने एक कार रकसिया नाले के उफान में फंस गई। बरसातों में तबाही लाने के लिए बदनाम रक्सिया नाले का बहाव बहुत ज्यादा था जिससे तेज बहाव के कारण कार में बैठी महिलाएं बाहर आने में असमर्थ रहीं, जिसके कारण गाड़ी में चीख पुकार मच गई। गाड़ी का चालक भी ड्राइवर सीट पर ही फंसा रह गया। स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों ने कार सवारों को बचाने की कवायद शुरू की। कुछ क्षेत्रवासी गाड़ी तक पहुंचे और महिलाओं को एक-एक कर गोद मे लेकर सुरक्षित स्थल तक पहुंचाया।

पुलिस की गैरमौजूदगी में इन लोगों ने सभी को सुरक्षित रैस्क्यू कर बचाया। रैस्क्यू करने वाले लोगों ने रस्सी बांधकर खुद को और फिर पीड़ितों को सुरक्षित निकाला। पहाड़ों पर बारिश से सूखी नदी उफान पर है विजयपुर गांव की स्कूल जा रही दो छात्रा नदी के उस पार फस गई जहां स्कूल नहीं पहुंचने पर छात्राओं के परिवार में हड़कंप मच गया। प्रशासन को सूचना मिली कि दो छात्रा लापता है जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस की टीम ने छात्रा को ढूंढ खोज निकाला। जहां छात्रा नदी के किनारे बैठे हुई थी। जिसके बाद उप जिलाधिकारी मनीष कुमार अपने सरकारी वाहन में दोनों छात्रा को बैठाकर स्कूल तक छोड़ा। बताया जा रहा कि दोनों छात्रों का आज परीक्षा था। प्रशासन की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहना की है।


रिपोर्ट -सचिन जोशी

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी की तरह रह रहे थे चचेरे भाई-बहन, पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *