Advertisement

नैनीताल: कालाढूंगी में बारिश से हुए नुकसान का जिलाधिकारी वंदना सिंह ने किया निरीक्षण

Share
Advertisement

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बीते शनिवार (19 अगस्त) को तहसील कालाढूंगी के अन्तर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम देवलचौड़ में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नलकूप, वैकल्पिक धापला मार्ग, मिनी स्टेडियम कालाढूंगी, आयरन फाउण्ड्री, सिंचाई नहर धमोला आदि योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही जी.आई.सी. पवलगढ़ में जनसुनवाई आयोजित कर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ आमजन-मानस की समस्याएं सुनी एवं अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण करते हुए समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत आम जनमानस से समन्वय बनाते हुए समाधान करने के निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने यहां निहाल नदी के पानी से गांव में हुई तबाही को देखा और पीड़ित लोगों का हाल जाना। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने वन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को क्षेत्रभर में हो रहे नुकसान के मद्देनजर, तुरंत ही आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, उप जिलाधिकारी रेखा कोहली के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- रजत पन्त

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: पीसीएस मनोज ठाकुर को एक ही दिन में मिली दो बड़ी उपलब्धि, सीओ से बने एएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *