Advertisement

Mussoorie: कूड़े की ढेर को देखकर भड़के एसडीएम, कहा-‘नगरपालिका को आम जनता से नही है कुछ लेना देना’

Share
Advertisement

पहाड़ों की रानी मसूरी से एक ख़बर सामने आई है। बता दें कि मसूरी-टिहरी बायपास रोड पर आईडीएच बिल्डिंग के सामने लगे कूड़े की ढेर से लोगों को परेशानी हो रही है। इसी बीच मसूरी के एसडीएम नंदन कुमार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि “नगरपालिका द्वारा कूड़े प्रबंधन को लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं, वहीं लापरवाही भी साफ तौर पर नजर आ रही है।”

Advertisement

नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ आईडीएच बिल्डिंग टिहरी बायपास रोड के सामने लगाये गए कूड़े के ढेर को लेकर एसडीएम नंदन कुमार ने अधिकारी राजेश नैथानी और अधिषासी अधिकारी राजवीर चौहान के साथ कीन संस्था के सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाई।
वही आईडीएच बिल्डिंग में निवास कर रहे 40 से 50 परिवारों के सदस्यों ने नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी के खिलाफ घेराव किया था। साथ ही एसडीएम मसूरी सेपालिका प्रशासन द्वारा उनकी जान से किये जा रहे खिलवाड़ के बारे में शिकायत की थी।
इस संबंध में एसडीएम नंदन कुमार ने आईडीएच बिल्डिंग में निवास कर रहे लोगों की समस्याओं को सुना और नगर पालिका प्रशासन और कीन संस्था के सुपरवाइजर को पालिका के कलेक्टिंग सेंटर से रोज कूड़े को हटाकर क्षेत्र को साफ सफाई का विषेश इंतजाम करने के निर्देश दिया।

मसूरी के एसडीएम नंदन कुमार ने बताया

इस मामले पर एसडीएम नंदन कुमार ने कहा कि “नगरपालिका द्वारा कूड़े का सही तरीके से निस्तारण न किए जाने को लेकर लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है, जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि “ऐसा लग रहा है कि ना तो नगरपालिका और ना ही किन संस्थाओं को आम जनता से कुछ लेना देना है। आम जनता उनके लिए पहले हैं और उनके स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि “आईडीएच बिल्डिंग के सामने कूड़ा घर पर प्रशासन द्वारा कैमरे भी लगाए जाएंगे। अगर इसके बावजूद भी टिहरी बाईपास रोड आईडीएच बिल्डिंग के सामने कूड़ा या कलेक्टिंग सेंटर पर कूड़े का ढेर और गंदगी मिली तों नगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया

अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि “पिछले दिनों से कावड़ चल रहे है और बारिश होने के कारण बाईपास रोड आईडीएच बिल्डिंग के सामने कूड़ा और कलेक्टिंग सेंटर में कूड़े का ढेर लग गया था जिससे लोगों को दिक्कत हुई है। पालिका प्रशासन ने कूड़े के ढेर को हटा लिया है। वह कर्मचारियों को भी क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर निर्देश दे दिये गए है।”

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: कई वर्षों से नहीं बनी सड़क, स्यूणा गांव के लोग असुविधाओं में घसीट रहे अपना जीवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *