Advertisement

मसूरी: गढ़वाल जल संस्थान का कार्यालय 4 सितंबर को होगा खाली, 8 किलोमीटर दूर शिफ्ट होगा

Share
Advertisement

मसूरी में गढ़वाल जल संस्थान को चार सितंबर तक अपना कार्यालय खाली करना होगा। न्यायालय ने इसके आदेश दिए हैं। शहर में कार्यालय में लिए भवन नहीं मिलने के कारण कार्यालय को आठ किमी. दूर भिलाडू में शिफ्ट करने की योजना अधिकारियों द्वारा बनाई जा रही है।

Advertisement

जिससे शहरवासियों को जल संस्थान से जुड़े कामों को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पडेगा। मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के अधिशासी अभिंयता अमित कुमार ने बताया कि पहले मसूरी गढवाल जल संस्थान का कार्यलाय बहुउद्देशीय टाउन हॉल संचालित किया जाता था। इस बीच टाउनहाल के नवीनीकरण का कार्य शुरू होने पर कार्यालय निजी मकान में शिफ्ट कर दिया था।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि 4 सितंबर तक कार्यालय को अन्य जगह शिफ्ट किया जाना है। परन्तु पूर्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के कार्यालय को नगर पालिका परिषद के साथ लगी भूमि में बनाये जाने को लेकर सहमति बनी थी। वह पालिका के बोर्ड से भी उक्त प्रस्ताव को पास किया गया था। परन्तु पालिका परिसर मेे कार्यालय को बनने में दो साल से अधिक समय लग जाएगा। ऐसे में वर्तमान में उनके पास मसूरी शहर में कार्यालय के लिये कोई जगह उपलब्ध नहीं है।

ऐसे हालातों में मसूरी गढ़वाल जल संस्थान को मसूरी से 8 किलोमीटर दूर भिलाडू स्थित जल संस्थान की भूमि पर कार्यालय बनाया जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण वह नगर पालिका प्रशासन से मसूरी के नवनिर्मित टाउन हॉल की छत पर कुछ समय के लिये जल संस्थान के कार्यालय को शिफ्ट करने की मांग की है परन्तु टाउन हॉल मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के पास है और इसे नगर पालिका को हस्तांतरित किया जाना है। जिसमें अभी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि टाउन हॉल या मसूरी शहर में कार्यालय को शिफ्ट किया जाये परन्तु अगर नहीं हो पाया तो मसूरी के भिलाडू में जल संस्थान की भूमि पर कार्यालय को बनाया जायेगा।

रिपोर्टर सुनील सोनकर

ये भी पढ़ें: Dehradun: बारिश से हुए नुकसान का जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *