Advertisement

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देहरादून में मैराथन आयोजित, धामी ने किया मैराथन का फ्लैग ऑफ

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देहरादून में मैराथन आयोजित, धामी ने किया मैराथन का फ्लैग ऑफ

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देहरादून में मैराथन आयोजित, धामी ने किया मैराथन का फ्लैग ऑफ

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में ‘स्वच्छता लीग मैराथन’ का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री खुद भी मैराथन में शामिल हुए।सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में स्वच्छता लीग मैराथन का आयोजन किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मैराथन का फ्लैग ऑफ किया। प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री खुद भी मैराथन में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा  प्रधानमंत्री को प्रदेशवासियों की ओर से बधाई और शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ की भूमि से कहा है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। और इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार से भी राज्य को हर क्षेत्र में पूरा सहयोग मिल रहा है। सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी का उत्तराखंड में तेजी से विस्तार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर उत्तराखंडवासियों में भी काफी उत्साह दिखा है। इसलिए पीएम के जन्मदिन पर राज्य में जगह जगह मैराथन, वृक्षारोपण और हवन पूजन के कार्यक्रम हुए हैं और लोगों ने बढ़ चढ़कर इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है।

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी जी के 9 साल के कार्यकाल में देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। आज दुनिया में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 की देशभर में 200 से भी अधिक बैठकें देश के अलग-अलग स्थानों पर हुई। इस समिट के जरिए पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति और सामर्थ्य को देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 की तीन बैठकें आयोजित करने का मौका उत्तराखण्ड को भी मिला।जिससे उत्तराखंड को भी दुनिया में एक विशिष्ट पहचान मिली।

 ये भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें