Advertisement

मसूरी में घने कोहरे के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में आई भारी गिरावट, विजिबिलिटी ना के बराबर

Share
Advertisement

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार को देर शाम मौसम ने अचानक करवट बदली। मसूरी में घने कोहरे के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश और कोहरे की वजह से लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है। वही ठंड से बचने के लिए लोगो को गर्म कपड़े और हिटर आदि का सहारा लेना पड़ रहा है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने के कारण मसूरी में भी सर्दी ने दस्तक दे दी। देर शाम को मसूरी में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी ना के बराबर हो गई जिससे शाम होने से पहले ही अंधेरा छा गया जिसके बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मसूरी में आए हुए पर्यटक बदलते मौसम और ठंडे वातावरण का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। मौसम के बदलने पर से स्थानीय व्यापारी भी काफी खुश हैं खासकर गर्म कपड़े की बिक्री में भारी इजाफा हो रहा है लोग बड़ी संख्या में गर्म कपड़े खरीद रहे है। मौसम विभाग ने अनुसार अगले 24 घंटे में पहाड़ी  वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है वह मसूरी देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है ।

रिपोर्ट: सुनील सोनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें