Advertisement

Kashipur: 6 साल से नहीं बनी 900 मीटर की सड़क, आखिर क्या रही वजह?

Share
Advertisement

Kashipur: शहर की 900 मीटर की एक सड़क जिसके निर्माण का प्रस्ताव छह साल पहले तब सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत (अब दिवंगत) ने दिया था वह आज तक नहीं बन पाई है। यहां तक कि वर्तमान केन्द्र सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने भी इस सड़क को लेकर जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को पत्र लिखकर निर्माण कराने के लिए कहा था। श्री भट्ट ने फरवरी 2023 में यह पत्र लिखा था। अब बरसात का समय है लेकिन सड़क की हालत और उसकी दुर्दशा आज भी वहीं की वहीं है।

Advertisement

नींझड़ा क्षेत्र में शिवालिक होली एकेडमी के सामने से गुजरती यह सड़क मौजूदा सरकार के विकास और संबंधित सरकारी विभाग की कार्यप्रणाली का एक नमूना है। स्कूली बच्चों के लिए बरसात में तो यह सड़क खतरे का सबब बन रही है। गड्ढों में भरा बारिश का पानी और बगल से गुजरता नाला देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि शासन प्रशासन सिर्फ अपनी कुशलता का ढिंढोरा पीटने के लिए है।

आश्चर्यजनक बात यह है कि 2017-18 में प्रस्ताव आने के बावजूद यह सड़क क्यों नहीं बन पाई? ये बड़ा सवाल है। क्यो बच्चों और आम नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। यदि कोई दुर्घटना घटे तो शासन प्रशासन और नेता मौके पर पहुंच कर जांच, मुआवजा जैसी औपचारिकता पूरी कर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर वाहवाही लूटने की होड़ में लग जायेंगे।

रिपोर्ट-पारस सोनू

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: पुलिस को मिली कामयाबी, शराब तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *