Advertisement

Gyanvapi Case: हाईकोर्ट में आज की सुनवाई पूरी, 6 फरवरी तक पूजा पर रोक नहीं, शांतिपूर्ण संपन्न हुई नमाज

Gyanvapi Case Today's hearing completed in High Court, no ban on worship till 6th February, Namaz concluded peacefully

Gyanvapi Case Today's hearing completed in High Court, no ban on worship till 6th February, Namaz concluded peacefully

Share

Gyanvapi Case:

Advertisement

Advertisement

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में आज शांतिपूर्वक तरीके से नमाज संपन्न हुई l ज्ञानवापी में तहखाना (Gyanvapi Case) में पूजा के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट को लेकर सभी जिलों में  हाई अलर्ट का आदेश था फिरोजाबाद में भी जुम्मे की नमाज को लेकर एसएसपी सौरव दीक्षित के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और  संवेदनशील (Gyanvapi Case) स्थानों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई वही सादा ड्रेस में भी सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया फिलहाल जुम्मे की नमाज फिरोजाबाद में शाह कुशल हो गई है l

6 फरवरी को दोपहर दो बजे होगी अगली सुनवाई

ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज की सुनवाई पूरी हो गई है l मस्जिद पक्ष (Gyanvapi Case)के अधिवक्ता सीनियर एडवोकेट सैयद फरमान अहमद नकवी ने अपना पक्ष रखा l इसके बाद हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने उसका विरोध किया l अब 6 फरवरी को दोपहर दो बजे मामले की अगली सुनवाई होगी l

You May Also Like

मस्जिद नमाजियों की भीड़ से भरी ज्ञानवापी, पुलिस ने लगाई बैरीकेडिंग

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद नमाजियों की भीड़ से भरी हुई है l अब किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है l 300 मीटर पहले लगी बैरीकेडिंग से ही लोगों को वापस भेजा (Gyanvapi Case) जा रहा है l नमाज से एक घंटे पहले ही मस्जिद भर गई थी l करीब 1200 नमाजियों की क्षमता है l पिछले 15 मिनट से ही रोका जा रहा है l

कोर्ट ने यूपी के एडवोकेट जनरल से वर्तमान स्थिति बताने को कहा

कोर्ट ने यूपी के एडवोकेट जनरल से वर्तमान स्थिति बताने को कहा है l एडवोकेट जनरल बता रहे हैं कि तहखाने में पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है l बड़ी संख्या में लोग तहखाने के दर्शन भी कर रहे हैं l कोर्ट ने अब यूपी सरकार द्वारा वहां किए गए इंतजामों की जानकारी विस्तार से देने को कहा है l

आपने डीएम को रिसीवर नियुक्त किए जाने के आदेश को चुनौती नहीं दी- अदालत

सुनवाई कर रहे जज जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने मस्जिद कमेटी के वकील से पूछा है कि आपने डीएम को रिसीवर नियुक्त किए जाने के 17 जनवरी के आदेश को चुनौती नहीं दी l सीधे 31 जनवरी के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है l ऐसे में यह बताइए कि आपकी अर्जी की पोषणीयता क्या है, क्या उस पर सुनवाई की जा सकती है l

मुस्लिम इलाकों में बंदी का असर

मुस्लिम इलाकों में बंदी का असर दिख रहा है l ज्ञानवापी के आसपास मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी दुकानों को पूरी तरह बंद किए हुए हैं l मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के आह्वान पर बंदी की गई है l हालांकि बंदी के बावजूद माहौल पूरी तरह सामान्य है l

पूजा की इजाजत की मांग के लिए एडिशनल रिलीफ मांगी- मुस्लिम पक्ष

मुस्लिम पक्ष की तरफ से कहा जा रहा है कि पूजा की इजाजत की मांग को लेकर एडिशनल रिलीफ मांगी गई l कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की आपत्ति को नजर अंदाज कर इजाजत दे दी l

ज्ञानवापी परिसर में ड्रोन कैमरों से निगरानी

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के आसपास के इलाकों में सुरक्षा इंतजामों का जायजा ड्रोन कैमरों से लिया जा रहा है l ज्ञानवापी परिसर में जुम्मे की नमाज के लिए भारी संख्या में नमाजी पहुंचे हुए हैं l

इंतजामिया कमेटी के वकील ने रखी दलीलें

जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई जारी है l सबसे पहले मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के वकील फरमान नकवी अपनी बातें रख रहे हैं l इसके बाद हिंदू पक्ष को अपनी दलीलें पेश करने का मौका मिला है l जिला जज के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है l

सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई- पुलिस कमिश्नर

ज्ञानवापी में सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा, “सभी संवेदनशील स्थानों पर और पुलिस के अनुभव के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है l”

इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच बैठी

ज्ञानवापी मामले में सुनवाई करने वाली इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच बैठी l कोर्ट में दूसरे मुकदमों की सुनवाई शुरू l करीब एक घंटे बाद होगी ज्ञानवापी मामले की सुनवाई l जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच में होनी है मामले की सुनवाई l

दूसरे शहरों में भी बंद की अपील, वाराणसी में दिख रहा असर

मुस्लिम पक्ष के अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमिटी ने शुक्रवार को वाराणसी बंद करने की अपील जारी की है l आज मुस्लिम बहुल इलाकों में बाजार बंद हो सकता है l वाराणसी के साथ ही देश के दूसरे शहरों में भी बंद का आवाहन किया गया है l

नमाज के लिए ज्ञानवापी में जुट सकती है बड़ी भीड़

शुक्रवार को जुमे की नमाज होती है l गुरुवार की सुबह व्यासजी के तहखाने में पूजा शुरू हुई और शाम को आम श्रद्धालु विग्रहों का दर्शन करने लगे l ऐसे में आज जुमे की नमाज के लिए बड़ी भीड़ ज्ञानवापी आ सकती है l

यह भी पढ़ें- http://UCC Draft in Uttarakhand: यूसीसी एक्सपर्ट कमेटी ने सौंपा CM धामी को ड्राफ्ट, कल मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी

Hindi Khabar App देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *