Advertisement

कालाढूंगी में महिला पर गुलदार ने किया हमला, वन विभाग बना लापरवाह

Share
Advertisement

रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज अंतर्गत छोरा जाली गांव के लोग गुलदार के आतंक से त्रस्त हैं। यहां गुलदार आए दिन लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। बता दें कि छोरा जाली गांव में गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

Advertisement

ये है पूरा मामला

घटना सुबह 5:00 बजे की है, जब 35 वर्षीय घना देवी नामक महिला सुबह घर के आंगन में साफ सफाई कर रही थी। तभी अचानक गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी व गांव वाले एकत्र हो गए बमुश्किल ग्रामीणों द्वारा गुलदार के चंगुल से महिला को छुड़ाया गया। जिसके बाद घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी लाया गया। जहां महिला का उपचार किया गया। कालाढूंगी में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है।

वन क्षेत्राधिकारी मुकेश जोशी ने बताया

वन क्षेत्राधिकारी मुकेश जोशी का कहना है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों द्वारा घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी लाया गया। जहां महिला का उपचार किया जा रहा है। कालाढूंगी में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया

गुलदार ने ग्रामीण क्षेत्र में पांचवीं बार ग्रामीणों पर हमला कर ग्रामीणों को घायल किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कि नर व मादा गुलदार ने काफी समय से ग्रामीण क्षेत्र में आतंक फैलाया हुआ है। कई बार वन विभाग को सूचित किया गया है। लेकिन वन विभाग की लापरवाही के कारण गुलदार ने पाँचवीं बार हमला किया है। इससे पहले भी छोरा जाली गांव में बाइक सवारों पर गुलदार द्वारा हमला किया गया था।

रिपोर्ट- रजत पन्त (कालाढूंगी)

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में बेटियों के लिए खुशखबरी, जल्द कराई जाएगी महिला होमगार्ड के 330 पदों पर भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें