Advertisement

अंकिता हत्याकांड में परिवार ने की CBI जांच की मांग, दाखिल हो सकती है चार्जशीट

अंकिता हत्याकांड में परिवार ने की CBI जांच की मांग, दाखिल हो सकती है चार्जशीट

अंकिता हत्याकांड में परिवार ने की CBI जांच की मांग, दाखिल हो सकती है चार्जशीट

Share
Advertisement

जिस देश में औरत के सम्मान में लंकादहन से लेकर महाभारत तक की परंपरा हो, उस देश में आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आती रहती है। पिछले साल उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में परिजन एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। अंकिता के पिता ने अब इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।  पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) 25 सितंबर से मामले की जांच कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आरोप पत्र जल्दी दाखिल किए जाने की संभावना है।

Advertisement

चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में अंकिता के पिता विरेन्द्र सिंह भंडारी ने पौड़ी जिले के दोभ श्रीकोट स्थित अपने घर से सोमवार को ‘तिरंगा यात्रा’ की शुरूआत की है। ‘तिरंगा यात्रा’ शुरू करने से पहले अंकिता के पिता विरेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अंकिता की हत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करता हूं। मैं एसआईटी की मौजूदा जांच से संतुष्ट नहीं हूं.’

हत्याकांड के बाद क्रोध में दिखी जनता

अंकिता  के लिए न्याय की मांग को लेकर स्थानीय छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता मिलकर ‘तिरंगा यात्रा’ निकाल रहे हैं। यह यात्रा ऋषिकेश के पास यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित वनन्तारा रिसॉर्ट पर समाप्त होगी, जहां अंकित काम करती थी। आरोप है कि रिसॉर्ट के मालिक पुल्कित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता ने अंकिता पर वीआईपी अतिथियों को ‘अतिरिक्त सेवा’ मुहैया कराने का दबाव बनाया, लेकिन इसका विरोध करने पर उन्होंने युवती की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/national/monkeypox-another-step-of-success-for-indian-scientists-antibody-duration-detected-with-indigenous-technology/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *