Advertisement

सीएम धामी ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, कई परियोजनाओं पर हुई चर्चा

Share
Advertisement

सोमवार (24 जुलाई) को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों पर चर्चा की। साथ ही उत्तराखंड में आपदा की स्थिति को लेकर सीएम धामी ने मीडिया से बात की।

Advertisement

केन्द्रीय मंत्री से मिले सीएम

आपको बता दें कि रविवार (23 जुलाई) को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय के दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। इसी बीच आज सोमवार को सीएम ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुलाकात करते समय मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को कंडाली (बिच्छु घास) से बनी स्टॉल के साथ ही राज्य के अन्य स्थानीय उत्पाद भी भेंट किये।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सीआइआरएफ के प्रस्तावों पर वित्तीय एवं प्रशासकीय अनुमोदन के लिए अनुरोध किया। जिसके बाद केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि सीआइआरएफ में राज्य को 250 करोड़ रुपये की परियोजना की स्वीकृति प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर उत्तराखंड के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज भी उपस्थित रहे।

सीएम धामी ने बताया

उत्तर भारत में लगातार भारी वर्षा के कारण आपदा की स्थिति को लेकर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष बरसात में बाढ़ व आपदा की स्थिति है। इस संबंध में पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अवगत करा दिया गया है। इस विषम परिस्थिति के कारण प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को सरकार आवश्यक वस्तुओं उपलब्ध करा रही है। बिजली, पानी, पीएमजीएसवाई की सड़कें, नेशनल हाईवे, मरीजों का उपचार, चारधाम आने वाले यात्रियों के लिए जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के जिले के खानपुर, लक्सर, नारसन ब्लाक समेत बड़े क्षेत्र में जलभराव के कारण नुकसान हुआ है। लगभग 21 हजार हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसे आपदाग्रस्त घोषित करने का निर्णय लिया गया है। प्रभावित क्षेत्र में बिजली के बिल और बैंकों की किस्तें तीन माह के लिए स्थगित करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें देर रात गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे CM पुष्कर धामी, UCC पर हुई चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें