Advertisement

रोली गांव के पास फटा बादल , 4 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं शुरु हुआ राहत बचाव कार्य

Share
Advertisement

बारिश और बाढ़ ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं नदी नाले उफान पर है और सड़कों का बुरा हाल है। नदियों में जल स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि गली मोहल्लों में से लेकर घरों में बरसात का पानी भरा हुआ है। इसी बीच पौड़ी गढ़वाल से एक बड़ी ख़बर सामने आई थी, कि बीते (20 जुलाई) को पौड़ी गढ़वाल-थलीसैण ब्लॉक के रोली गांव के पास बादल फटा, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।

Advertisement

घटना को 4 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक राहत व बचाव कार्य गांव में शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जब से रोली गांव में बादल फटने की घटना हुई है। तब से जिला प्रशासन व आपदा बंधन की एक भी टीम यहां पर राहत व बचाव के लिए नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रोली गांव का संपर्क बादल फटने के कारण से मुख्य बाजार से कट चुका है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा गांव में अब तक राहत बचाव सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है।

जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने बताया

वहीं इस पूरे मामले में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि बादल फटने से रोली गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। गांव को वैकल्पिक मार्ग से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। जिसके लिए उनके द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। हालांकि मॉनसून सीजन से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा कई बैठक आपदा से निपटने के लिए की जाती है। मगर उन बैठकों का क्या नतीजा निकलता है। इसका अंदाजा रोली गांव में बादल फटने की घटना से लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में दरक रहा मनसा देवी पहाड़, 12 हजार से अधिक की आबादी पर मंडराया खतरा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें