Advertisement

Chardham Yatra Update:  सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से की स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं से स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील की है। सीएम ने कहा है कि इससे इन उत्पादों का निर्माण करने वाले स्थानीय लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा और प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।

Advertisement

22 अप्रैल से इस साल की चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। 22 अप्रैल को गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा का आगाज़ हो जाएगा। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। ऐसे में प्रदेश सरकार यात्रा की तैयारियों में जुट गई है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पिछले साल बद्री-केदार धाम  दर्शन के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माणा गांव में इस संबध में देशवासियों से अपील की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि तीर्थयात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु अपनी यात्रा के कुल खर्च का केवल 5 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों पर खर्च करें तो इससे स्थानीय लोगों को आर्थिक लिहाज से बड़ा फायदा मिलेगा।

सीएम ने कहा है कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार ही प्रदेश सरकार इस बार लोकल उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि पर्वतीय और सीमांत क्षेत्र की आर्थिकी, चार धाम यात्रा पर काफी निर्भर करती है। ऐसे में यात्रा के दौरान स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ने से लोगों की आय बढ़ेगी। और राज्य को भी आर्थिक लिहाज से फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात, किया अनुरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें