Advertisement

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कई जनपदों के लिए पहले चरण में 3 लाख पौधों को किया रवाना

Share
Advertisement

उत्तराखंड के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून से मिशन दालचीनी एवं मिशन तिमूर की घोषणा के अंतर्गत सगन्ध पौधा केन्द्र (कैप), सेलाकुई द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए पहले चरण में लगभग 03 लाख पौधों को फ्लैग ऑफ किया।

Advertisement

गौरतलब है, कि मिशन दालचीनी जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में जनपद- चम्पावत और नैनीताल में इसकी शुरूआत कृषि वानिकी के रूप की जायेगी। इस फसल के प्रचार- प्रसार, तकनीकी प्रशिक्षण, प्रसंस्करण एवं बाजार के लिए खतेडा (चम्पावत) “सिनामन सेटेलाईट सेन्टर ” के रूप में कैप द्वारा विकसित किया जा रहा है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सगन्ध फसलों के प्रसार को बढावा देने के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा पारम्परिक फसलों को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुचायें जाने के कारण किसानों द्वारा जो कृषि भूमि छोड दी गई है। मंत्री ने कहा हमारा प्रयास है कि उस पर सगन्ध फसलों की खेती आरम्भ कर किसान अपनी आजीविका बढ़ा सके।

उन्होंने कहा भविष्य में दालचीनी तथा सिनामन की पत्तियों के उत्पादन में उत्तराखंड राज्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।क्योंकि अभी तक दालचीनी का उत्पादन दक्षिण भारत में किया जा रहा है तथा हमारे किसानों द्वारा इसकी केवल पत्तियाँ ही बाजार में बेची जा रही है। मंत्री ने कहा कैप के वैज्ञानिकों द्वारा सिनमन की एक नई लाईन, जिसकी छाल की गुणवत्ता दालचीनी के समान है, का कृषिकरण कराया जा रहा है।

इन जनपदों के लिए रवाना किए गए पौध-जनपद – चम्पावत के ग्राम – पडासेरा, सिरमोली, डिंडा। जनपद- पिथारागढ के ग्राम – खुमती, बूगांछीना । जनपद – टिहरी के ग्राम – भटोली।जनपद – पौडी के ग्राम- जेठागॉव, ग्वीलगॉव। जनपद – अल्मोडा के ग्राम – भुकना। जनपद – देहरादून के ग्राम – कोटा, डिमाऊ।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: लकसर में मोहर्रम के अवसर पर हुसैन की याद में निकाला जुलूस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *