Advertisement

दस साल बाद अगस्त महीने में उत्तराखंड में दर्ज हुई कम बारिश, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह

Share
Advertisement

Uttarakhand News: उत्तराखंड में दस साल बाद अगस्त के महीने में सबसे कम वर्षा देखने को मिली है। महिनेभर में इस राज्य में आठ फीसदी से भी कम बारिश देखने को मिली है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, बंगाल की खाड़ी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं बना। इसके चलते राज्य में कम बारिश हुई।

Advertisement

ये थी कम बारिश होने की वजह

इस साल लगभग हर राज्य में मानसून देर से देखने को मिला कुछ उसी तरह उत्तराखंड में भी इस साल मानसून ने देरी से दस्तक दी थी। हालांकि, प्रदेश के कुछ जिलों में जमकर बारिश हुई। जबकि, उत्तराखंड के कई जिलों में इस साल सामान्य से भी कम बारिश देखने को मिली। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस साल पहाड़ी इलाकों में कम बर्फबारी होने के साथ बारिश ज्यादा हुई है। इस साल अगस्त में 353.9 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से आठ फीसदी कम है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, अगस्त में बारिश कम होने का कारण अलनीनो का सक्रिय होना भी बताया जा रहा है। जब-जब अलनीनो सक्रिय होता है, तब-तब भारत में मानसून कमजोर पड़ जाता है।

कुछ ऐसा रहा है 2013 का आंकड़ा

2013 के अगस्त में उत्तराखंड में ताबड़ तोड़ बारिश हुई थी और 2013 ही वो साल है जब केदारनाथ धाम में आपदा भी आई थी। 2013 में अगस्त में 806.2 एमएम बारिश हुई थी। हालांकि, साल 1885 में ऑल टाइम रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई थी। इस वर्ष 1637.8 एमएम बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, दो मौसम प्रणालियों के मिलन के चलते साल 2013 में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई थी। इस साल भी 11 जुलाई को दो मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसून हवा के मिलन से अधिक बारिश हुई।

ये भी पढ़ें : वाशिंग पाउडर से धुल जाते है सबके कांड, वायरल वीडियो में उड़ा भाजपा और कांग्रेस का मजाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें