Advertisement

मसूरी के सीड्स रिंक होटल में लगी भीषण आग, दो गाड़ियां भी आग की चपेट में आई

Share
Advertisement

मसूरी कैमल बैक रोड रॉक्सी होटल के पास शेड्स पिंक होटल में भीषण आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में लग गई परन्तु आग काफी भीषण थी जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा मसूरी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का मदद के लिये बुलाया गया जिसके बाद आईटीबीपी पुलिस बल के जवान दो फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

Advertisement

वहीं होटल के कर्मचारी मनवीर भंडारी और दीपक कुमार ने बताया कि रात को वह होटल के स्टाफ रूम में सो रहे थे कि देर रात को होटल के मालिक अनिरुद्ध प्रताप ने उनको फोन किया कि होटल में आग लग गई है और वह अपने कमरे में फंस गए है जिसके बाद उनको निकालने के लिये होटल कर्मचारी उनके कमरे की छत से कमरे पर पहुंचे और खिड़की के शीशे को तोड कर मालिक को बाहर निकाला गया वह इस घटना में होअल का कर्मचारी घायल हो गया। करीब 5 घंटे की मषक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नही पाया गया था ।

भिशण आग को देखते हुए मसूरी फायर सर्विस द्वारा देहरादून से भी दो फायर टेंडर बुलाये गए। होटल के नीचे खड़ी गाड़ियों में से दो गाड़ियां भी आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि होटल में पुन निर्माण का काम चल रहा था वह देर रात को शॉर्ट सर्किट से होने से पूरा हादसा हुआ है।

होटल पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुका है और सड़क किनारे का हिस्सा कभी भी गिर सकता है जिससे सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा लोगो की आवजाही पर रोक लगा दी गई है। मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ले कहा द रिंक होटल में देर रात को आग लगी थी और आग ने देखते ही देखते भीशण रूप् ले यिा जिससे होटल का काफी भाग जल कर खाक हो गया वह इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के द्वारा आपस में समाजस्य बनाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों की माने द रिंक काफी पुराना होटल हुआ करता है जिसमें अक्सर स्केटिंग के कई प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी और यह भारत का सबसे ऐतिहासिक स्केटिंग रिंक माना जाता था वह इस रिंक होटल में कुश्ती भी आयोजन की जाती थी जिसमें 70 के दशक में किंग कोंग और दारा सिंह के बीच में कुश्ती भी आयोजित हुई थी जिसको देखने के लिए मसूरी देहरादून और आसपास के लोग काफी संख्या में आते थे और इस कुश्ती को दारा सिंह ने जीता था।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: टोल को लेकर हरिद्वार के बहादराबाद टोल में विवाद, साउथ फिल्मी स्टाइल में हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें