Advertisement

“हरिद्वार में दो बैलों की जोड़ी हर वक्त सेवा में रहेगी हाजिर” रोड शो करेगा कमाल या बाप बेटे की जोड़ी मचाएगी धमाल ?

Uttarakhand

Uttarakhand

Share
Advertisement

Uttarakhand: हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा ने जहां त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया गया है। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने जहां आज लक्सर में रोड शो किया तो वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत और उनके उम्मीदवार बेटे वीरेंद्र रावत ने चुनाव कार्यलय का उद्घाटन किया।

Advertisement

रोड शो में देखने को मिली भारी भीड़

हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। लक्सर में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के रोड शो में भारी भीड़ में देखने को मिली है। भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र से आए लोगों की भारी भीड़ को देखकर प्रत्याशी और प्रदेश और जिले के पदाधिकारी गदगद हो गए। रोड शो नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अंबरीश के कार्यालय से शुरू होकर नगर में कई मोहल्ले से होता है बालावली तिराहे किराए पर संपन्न हुआ।

इस दौरान जगह पर प्रत्याशी और भाजपा पदाधिकारी का कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों ने फूलों से स्वागत किया। इस दौरान प्रत्याशी ने कहा की रोड शो में उमड़ी भीड़ से साबित हो गया है कि हरिद्वार की जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तथा उन्हें त्रिवेंद्र रावत को हरिद्वार लोकसभा से सांसद के रूप में देखना चाहती है।

चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटी बाप बेटे की जोड़ी

दूसरी तरफ हरिद्वार लोकसभा सीट पर बाप बेटे की जोड़ी भी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। शिवालिक नगर में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे कांग्रेस नेता हरीश रावत और उनके उम्मीदवार बेटे वीरेंद्र रावत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र रावत ने यहां तक कहा कि उन्हें सेवा करने के लिए एक के साथ एक फ्री दो बैलों की जोड़ी मिल रही है जो हर वक्त उनकी सेवा में हाजिर रहेंगे। वहीं भाजपा द्वारा कई सिलेब्रिटीज को टिकट दिए जाने पर हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने ग्लैमर के लिए सिलेब्रिटीज को चुनाव में उतरकर संसदीय लोकतंत्र का उपवास उड़ाया है।

यह भी पढ़ें: मोदी पर अंगुली उठाने वाले भारत के विकास में अवरोधक, सीएम योगी ने हाथरस में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को किया संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें