Advertisement

नई पेंशन योजना को योगी सरकार ने बताया बेहतर, किसानों को मुफ्त बिजली देने के संकेत

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र जारी है। ऐसे में सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्रि सुरेश खन्ना ने नई पेंशन योजना पर जवाब दिया। उनका कहना है कि पुरानी पेंशन योजना से ज्यादा फायदा लोगों को नई पेंशन योजना से मिलेगा।

Advertisement

 वित्त मंत्रि ने क्या कुछ कहा

सुरेश खन्ना ने कहा कि ‘सरकार ने नई पेंशन योजना (एनपीएस) में कर्मचारियों को बड़ी राहत भी दी है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन लागू करने का कोई विचार नहीं है। सपा के विधायकों ने वित्त मंत्री के जवाब से असंतोष जाहिर करते हुए बहिर्गमन किया।’

 कृषि कनेक्शन पर मुफ्त बिजली देने के संकेत

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जल्द ही किसानों के कृषि कनेक्शन पर मुफ्त बिजली देने के संकेत दिए हैं। उन्होंने विधानसभा में कहा कि जल्द ही विपक्षी दल के सदस्य सदन में किसानों को कृषि कनेक्शन पर मुफ्त बिजली देने के लिए सरकार को बधाई देंगे।

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, वकीलों ने कोर्ट के बाहर जाम लगाकर किया प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *