Advertisement

‘हर लम्हा जलील किए जाते हैं, ज़िल्लत का घुट पीना पड़ता है’: अब्दुल्ला आजम

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। रामपुर जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने चेयरमैन पद के पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

Advertisement

अब्दुल्ला आजम ने अपनी स्पीच के दौरान कहा,”जिन हालातों में हम जिंदा हैं गवाह हो आप लोग, कुछ नहीं छुपा है आपकी आंखों से, हर रोज, हर लम्हा ज़लील किए जाते हैं, कीचड़ उछाली जाती है हम पर, ज़िल्लत का घूंट पीना पड़ता है हमें, टीवी पर अखबारों पर गालियां खानी पड़ती हैं, हमारे घर की औरतों को, बुजुर्गों को, मां-बाप को, रिश्तेदारों को, चाहने वालों को, मिलने वालों को और आपको किस गुनाह की किस खता की सजा दी जा रही है। क्या गुनाह कर दिया हमने, जिस खानदान पर 151 का भी मुकदमा नहीं था. आज उस पर 300 मुकदमे लाद दिए गए।”

ये भी पढ़ें: Jiah Khan Case: सबूतों के आभाव में सूरज पंचोली बरी, एक्टर बोले-’सच हमेशा जीतता है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *