Advertisement

UPElection2022: अमेठी में CM योगी ने राहुल गांधी को बताया ‘एक्सीडेंटल हिन्दू’, जानें क्यों?

अमेठी में योगी
Share
Advertisement

अमेठी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने अमेठी में राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व जिला स्तरीय रेफरल चिकित्सालय का लोकार्पण किया। अमेठी में योगी (Yogi in Amethi) ने राहुल गांधी पर जमकर वार किया।

Advertisement

अमेठी में राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

जनपद अमेठी में भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) के शिलान्यास तथा 200 शय्या युक्त जिला स्तरीय रेफरल चिकित्सालय, तिलोई के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेन्टली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते। हम लोगों में कोई छुपाव भी नहीं है कोई घबराहट भी नहीं है। जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं।

योगी ने कहा कि राहुल गांधी एक्सीडेंटल हिंदू हैं: अमेठी में योगी

आगे सीएम बोले देश में सांप्रदायिकता विरोधी कानून लाकर इस देश के हिन्दुओं को कैद कर देना चाहते थे, उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहते थे और जब कोई चुनाव आता था तब ये निकल पड़ते थे हिंदू बनने। हम भारतीय हैं और हिंदू हमारी सांस्कृतिक पहचान है। इसपर हमको गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। कोरोना काल में सपा, कांग्रेस, बसपा का कोई भी कार्यकर्ता, कोई नेता, कोई जन प्रतिनिधि, इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सामान्य कार्यकर्ता तक जनता के बीच नहीं था।

प्रदेश सरकार का जब बुलडोजर चलता है तो सपा के बबुआ को लगता है बुरा: CM

CM ने कहा चुनाव (UPElection2022) आते ही ये लोग जहां तहां अपने दर्शन देने के लिए आ रहे होंगे और चुनाव बाद साढ़े चार साल तक गायब हो जाएंगे, फिर नहीं दिखाई देंगे। प्रदेश सरकार का बुलडोजर जब चलता है तो उस समय समाजवादी पार्टी के बबुआ को बुरा लगता है, भाई और बहन को बुरा लगता है। जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेन्टली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *