Advertisement

भारत-नेपाल सीमा पर उज्बेकिस्तानी महिला गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड के साथ SSB ने पकड़ा

Share
Advertisement

यूपी के महराजगंज जनपद के भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर एसएसबी पुलिस और इमीग्रेशन की टीम ने फर्जी आधार कार्ड को लेकर नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया है। जांच में विदेशी महिला का पासपोर्ट और वीजा वैध मिला लेकिन आधार कार्ड पर नाम और पता अलग अलग मिला। इसके बाद सोनौली पुलिस ने उज़्बेकिस्तान की महिला के खिलाफ कूटरचित तरीके से दस्तावेज बनाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

Advertisement

दरअसल भारत नेपाल की सोनाली सीमा पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट थी और नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान नेपाल से एक महिला भारत में प्रवेश करते हुए दिखाई जिसके बाद एसएसबी जवानों ने जब उसको रोका तो उसने अपना पासपोर्ट और वीजा दिखाया जिसमें उसका नाम राखी मया दिलबाग निवासी उज़्बेकिस्तान लिखा हुआ था।

जब उसके पास से आधार कार्ड बरामद हुआ तो उसे पर नलफिर खान निवासी साकेत फ्लैट नंबर 3 मालवीय नगर नई दिल्ली लिखा हुआ था। सुरक्षा एजेंसी ने फोटो की मिलान की गई तो आधार कार्ड पर फोटो असली मिला इसके बाद एसएसबी जवानों ने दस्तावेज समेत उज़्बेकिस्तान की महिला को इमिग्रेशन विभाग को सौंप दिया और जांच में पता चला कि यह कूटरचित तरीके से महिला अपनी आधार कार्ड बनवाया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *