Advertisement

Uttar Pradesh: बाहुबली विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा पर आरोप लगाने वाली पीड़िता ने गैंगरेप की घटना से किया इनकार

Share
Advertisement

भदोही: बाहुबली विजय मिश्रा के कुनबे के लिए शुक्रवार को एक और राहत भरी खबर आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दलित महिला से गैंगरेप, गैंगेस्टर सहित कुछ अन्य प्रकरणों में जेल में बंद विजय मिश्रा के भतीजे ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा के दुष्कर्म मामले में नया मोड़ आ गया है। मनीष मिश्रा सहित दो पर दुराचार का आरोप लगाने वाली प्रयागराज जिले की पीड़िता (महिला) ने दुष्कर्म की घटना से इनकार कर दिया है, खबर ये है कि वह अपने बयान से मुकर गई है।

Advertisement

उक्त मामले में आरोपित मनीष मिश्रा जौनपुर तो सुरेश केसरवानी ज्ञानपुर (भदोही) कारागार में निरुद्ध हैं। शुक्रवार को आरोपी मनीष भी कोर्ट में पेश हुए थे। सुनवाई के दौरान पीड़िता ने दुष्कर्म की घटना से इनकार करने के साथ अपने पूर्व के आरोपों से मुकर गई है। वहीं अदालत ने इस प्रकरण में सुनवाई के लिए अब 10 मार्च तिथि तय की है। वहीं विधि जानकार पीड़िता के बयान बदलने से मुकदमे में नया मोड़ आना तय मान रहे हैं। मानना है कि पीड़ित का आरोप (घटना) से मुकरना मामले में निर्णय व जमानत मंजूरी को विशेष रूप से प्रभावित करेगा। वहीं पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में भारी पुलिसबल की तैनाती रही तथा गहमागहमी का माहौल भी रहा।

गायिका से दुष्कर्म मामले में पूर्व विधायक का पुत्र व नाती भी हुए पेश

शुक्रवार को ज्ञानपुर कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण में पूर्व विधायक विजय मिश्र का बेटा विष्णु मिश्र व नाती तथा भतीजा ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा पेश कोर्ट में पेश किए गए। बेटा व नाती की एक कोर्ट में तो भतीजे की दुष्कर्म प्रकरण में दूसरी अदालत में पेशी हुई। अवगत हो कि वाराणसी निवासी एक गायिका ने पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके बेटे विष्णु मिश्र तथा नाती विकास मिश्र के खिलाफ 2020 में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।

घटना 2014 में किये जाने का मामला बताया था। उक्त मामले में सभी आरोपित अलग-अलग जेलों में बंद हैं। विष्णु मिश्र को अपर सत्र न्यायाधीश सुबोध सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनवाई के दौरान पीड़िता की जिरह पूर्ण हो गई है। अदालत ने अब अगले गवाह को तलब करने का आदेश जारी किया है। तथा कोर्ट ने सुनवाई हेतु अगली तिथि 10 मार्च को सुनिश्चित की है। वहीं मनीष मिश्रा के मामले में पीड़िता ने दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है। उस प्रकरण में भी 10 मार्च को ही अगली सुनवाई होगी।

रिपोर्ट – रामकृष्ण पाण्डेय (भदोही)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें